Motorola Edge 50 Ultra Smartphone: मोटोरोला लवर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है क्योंकि कंपनी भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है. यह फोन Motorola Edge 50 Ultra है, जो कि Edge 50 Pro और Edge 50 Fusion सीरीज का हिस्सा होगा. इस फोन को लेकर कंपनी ने एक टीजर भी शेयर किया है. 


कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपकमिंग स्मार्टफोन का टीजर जारी किया है. इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका डिजाइन होने वाली है, जो कि वुडन फिनिश और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आने वाला है. हालांकि कंपनी की तरफ से इस फोन को लेकर किसी तारीख का ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन कहा जा रहा है कि कंपनी इसे जून महीने में ही लॉन्च कर सकती है. 


Motorola Edge 50 Ultra को पहले ही ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा चुका है. इसे नार्डिक वुड शेड में लॉन्च किया गया है. अब इस फोन के फीचर्स की बात करते हैं, जो कि काफी बेहतरीन होने वाले हैं. 


Motorola Edge 50 Ultra फोन के स्पेसिफिकेशन्स


डिस्प्ले: मोटोरोला के इस फोन में 6.7 इंच का pOLED डिस्प्ले मिलता है, जो कि 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. इस फोन में 2800 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है. 


प्रोसेसर और स्टोरेज: इस स्मार्टफोन में आपको Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर मिलता है. स्टोरेज की बात करें तो इसमें 16 GB तक का RAM ऑप्शन मिलता है. 


कैमरा: इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. इसका प्राइमरी लैंस 50 MP का है. इसके अलावा 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 64 MP का पेरिस्कोपिक टेलीफोटो कैमरा मिलता है. 


बैटरी: डिवाइस को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो 125W की टर्बो पावर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.  


यह भी पढ़ें:-


Free Fire Max Redeem Codes Today: आ गए 9 जून के नए रिडीम कोड्स, डायमंड के साथ फ्री में मिलेंगे ये गेमिंग आइटम्स