Motorola Edge+ भारत में हुआ लॉन्च, Oneplus 8 pro से होगा मुकाबला
Motorola Edge+ स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है. इस फोन की बिक्री 26 मई से शुरू की जाएगी. ऑफर्स की बात करें तो ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से इस फोन को खरीदने पर 7500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा.
नई दिल्ली: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Motorola ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Edge+ को लॉन्च कर दिया है. काफी समय से इस डिवाइस का इन्तजार किया जा रहा था. इसमें नया प्रोसेसर, कैमरा और कर्व्ड डिस्प्ले इसकी खूबियां हैं. आइए जानते हैं इसकी कीमत और सभी फीचर्स के बारे में.
Motorola Edge+ की कीमत
यह फोन सिर्फ 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है और इसकी कीमत 74999 रुपये रखी है. इसके अलावा इस फोन में Smoky Sangria और Thunder Grey कलर ऑप्शन मिलते हैं और इसकी बिक्री ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी.
Motorola Edge+ स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है. इस फोन की बिक्री 26 मई से शुरू की जाएगी. ऑफर्स की बात करें तो ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से इस फोन को खरीदने पर 7500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. इसके अलावा इस स्मार्टफोन को एक्सचेंज और नो कॉस्ट EMI का ऑफर भी दिया जा रहा है.
स्पेसिफिकेशन
Motorola Edge+ में 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले लगा है. जबकि परफॉरमेंस के लिए इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम Snapdragon 865 प्रोसेसर दिया है. इसके अलावा यह फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल, 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और Time-of-Flight सेंसर दिए गए हैं. जबकि सेल्फी के लिए इसमें 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है.
बैटरी
पावर के लिए इसमें 5,000 mAh की बैटरी दी गई है, जो 18 वॉट TurboPower वायर चार्जिंग, 18 वॉट वायरलेस चार्जिंग और 5 वॉट वायरलेस रिवर्स पावर शेयरिंग जैसे फीचर्स से लैस है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, Wifi, ब्लूटूथ वर्जन 5.1, GPS और USB पोर्ट टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए हैं.
OnePlus 8 Pro से होगा मुकाबला
Motorola Edge+ का सीधा मुकाबला OnePlus 8 Pro से होगा. भारत में OnePlus 8 Pro की कीमत 54999 रुपये (8GB+128GB) और 59999 रुपये (12GB+256GB) है. इस फ़ोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78 इंच के AMOLED डिस्प्ले लगा है. फोटोग्राफी के लिए क्वॉड कैमरा सेटअप (48+48+8+5MP) दिया है. फोन में 4,510mAh की बैटरी दी गई है. परफॉरमेंस के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 SoC प्रोसेसर और X55 5G चिपसेट दिया है.
यह भी पढ़ें
TikTok vs YouTube: 4.7 से घटकर 2 हुई टिक टॉक की रेटिंग, जानें क्या है पूरा मामला