नई दिल्ली: भारत में मोटोरोला अब अपनी प्रीमियम सीरिज को लॉन्च करने जा रही है. Motorola Edge और Motorola Edge+ स्मार्टफोन को पेश किया जाएगा. ये दोनों स्मार्टफोन पहले ही ग्लोबली लॉन्च किये जा चुके हैं.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये दोनों ही स्मार्टफोन फोटोग्राफी को ध्यान में रखते हुए पेश होंगे. ट्विटर पर भी इन दोनों फोन के बारे में चर्चा हो रही है. फ़िलहाल इस रिपोर्ट में हम आपको Motorola Edge+ के बारे में संभावित जानकारियां दे रहे हैं.
संभावित कीमत
Motorola Edge+ की कीमत 999 डॉलर (करीब 76,400 रुपये) रखी है, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि कंपनी भारत में भी इस स्मार्टफोन को इसी प्राइस टैग के साथ पेश कर सकती है, जबकि सोर्स की मानें तो भारत में इनकी कीमत कम हो सकती है.
संभावित फीचर्स
Motorola Edge+ में 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस ओएलईडी डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है. इसके अलावा परफॉरमेंस के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 एसओसी चिपसेट दिया गया है और यह एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. यह फोन 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा.
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, 16 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 8 मेगापिक्सल का टेलीफॉटो लेंस मौजूद होगा. इसके अलावा सेल्फी के लिए इसमें 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा.
कनेक्टिविटी और बैटरी
कनेक्टिविटी के इस स्मार्टफोन में 5G, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 802.11, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे फीचर्स की सुविधा मिलेगी. जबकि पावर के लिए इसमें 5,000mAh बैटरी ,मिलेगी जोकि 18 वॉट फास्ट चार्जिंग और 15 वॉट वायरसलेस चार्जिंग फीचर से लैस होगी. भारत में Motorola Edge+ का मुकाबला Samsung की एस सीरिज और वनप्लस की 8 सीरिज से होगा.
यह भी पढ़ें