Motorola Razr 40 Ultra : कोई भी स्मार्टफोन कंपनी लुक और डिजाइन के मामले में पीछे नहीं रहना चाहती है. अभी हाल ही में, गूगल ने अपना फोल्डेबल फोन पेश किया था. अब खबर आई है कि मोटोरोला ने 1 जून को अपने नेक्स्ट-जेन फोल्डिंग फ्लिप स्मार्टफोन को लॉन्च करने की पुष्टि कर दी है. कंपनी ने ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया पर फोन को टीज किया है. कुछ लोगों का अनुमान है कि कंपनी इस बार दो फ्लिप फोन लॉन्च कर सकती है. वहीं, कुछ रिपोर्ट्स बताती हैं कि कंपनी एक फ्लिप फोन लॉन्च कर सकती है, लेकिन विभिन्न मार्केट में नाम अलग होगा. कंपनी अलग-अलग मार्केट में इसे Motorola Razr 40 Ultra या Razr 2023 नाम दे सकती है.
कैसा हो सकता है डिजाइन?
कंपनी ने फिलहाल सिर्फ लॉन्च डेट कंफर्म की है और फीचर्स या डिज़ाइन का खुलासा नहीं किया है. हालांकि, हम आने वाले दिनों में फीचर्स और डिजाइन की डिटेल की उम्मीद कर सकते हैं. बता दें कि इस साल की शुरुआत में, 91Mobiles ने Motorola Razr 2023 की एक लीक इमेज शेयर की थी. लीक हुई फोटो में फोन अपने पिछले जेनरेशन के फ्लिप फोन के मुकाबले थोड़ा स्लिम नजर आ रहा है. इमेज बाहरी स्क्रीन दो कैमरा सेंसर पर प्रकाश डालती है. ऐसा लग रहा है कि कंपनी आउटर पेन पर व्यूइंग एरिया भी बढ़ा सकती है.
क्या फोन भारतीय मार्केट में होगा लॉन्च?
हम उम्मीद कर सकते हैं कि फोन में क्वालकॉम का नवीनतम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 एसओसी दिया जायेगा, क्योंकि पिछले रेजर फ्लिप फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 1+ एसओसी था. कंपनी कैमरा सिस्टम में भी सुधार कर सकती है. बता दें कि सैमसंग की तरह, मोटोरोला ने फ्लिप स्मार्टफोन की कई पीढ़ियों को लॉन्च किया है, लेकिन पिछले कुछ मॉडल चीन तक ही सीमित थे. इस बार भी कंपनी ने भारतीय बाजार के लिए लॉन्च को स्पष्ट नहीं किया है.
अन्य कंपनियों के फोल्डेबल फोन भी मार्केट में उपलब्ध
फोल्डिंग या फ्लिप स्मार्टफोन हाल ही में काफी लोकप्रिय हो गए हैं. सैमसंग पहले ही गैलेक्सी Z फ्लिप फोन की तीन पीढ़ियों को लॉन्च कर चुका है. सैमसंग का लेटेस्ट Z Flip 4 और Flip 5 आने वाले हैं. Tecno ने पिछले महीने भारत में अपना सबसे किफायती फोल्डेबल स्मार्टफोन भी लॉन्च किया था. ओप्पो फाइंड एन फ्लिप भी एंट्री ले चुका है. कुल मिलाकर फोल्डिंग या फ्लिप स्मार्टफोन में अब आपके पास कई ऑप्शन हैं.
यह भी पढ़ें - अब आप WhatsApp से बुक कर सकते हैं मेट्रो टिकट, लंबी लाइन में खड़े होने की नहीं जरूरत