Moto G45 5G: मोटोरोला (Motorola) ने अपना बहुप्रतिक्षित स्मार्टफोन जी45 5जी स्मार्टफोन (Moto G45 5G) को आज भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन को कंपनी ने 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा और 4 और 8 जीबी जैसे दो वेरिएंट्स में उतारा है. वहीं यह एक बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन है जिसकी कीमत कंपनी ने काफी कम रखी है. ये पावरफुल प्रोसेसर के साथ आया है.


Moto G45 5G के फीचर्स






मोटोरोला के इस नए स्मार्टफोन में Qualcomm SD 6s Gen 3 6nm प्रोसेसर दिया हुआ है. इसके अलावा स्मार्टफोन में एक 6.5 इंच की IPS LCD HD+ डिस्प्ले दी गई है. ये डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करती है. कंपनी ने स्मार्टफोन को 4GB और 8GB जैसे दो रैम के साथ बाजार में पेश किया है. वहीं स्टोरेज के रूप में कंपनी ने इसमें 128GB की स्टोरेज प्रदान कराई है.


दमदार बैटरी और कैमरा सेटअप


पावर के लिए Moto G45 5G फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है. ये बैटरी 18W के फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है. कैमरा सेटअप की बात करें तो मोटोरोला के इस फोन में कंपनी ने 50MP के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8MP का सेकेंडरी कैमरा दिया हुआ है. सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में एक 16MP का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है.


कितनी है कीमत


मोटोरोला के इस फोन को कंपनी ने 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उतारा है. हालांकि इसके 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है. वहीं स्मार्टफोन के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है. इस स्मार्टफोन को कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट के साथ ही ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकॉर्ट (Flipkart) से भी खरीद सकते हैं.


इस फोन की पहली सेल 28 अगस्त 2024 दोपहर 12 बजे से शुरू होने वाली है. इस फोन को खरीदने के लिए Axis Bank Credit Card और IDFC First Bank Credit Card पर लोगों को इंस्टैंट कैशबैक का भी ऑफर दिया जा रहा है. ऐसे में यह बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन बाजार में एक बेहतरीन विकल्प के रूप में सामने आया है.


यह भी पढ़ें:


16GB RAM और पावरफुल प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ OPPO का नया 5G स्मार्टफोन, जानें कीमत