Moto G45 5G: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला (Motorola) जल्द ही अपना एक नया 5जी स्मार्टफोन (Best 5G Smartphone) भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. देश में 5जी स्मार्टफोन की डिमांड काफी तेजी से बढ़ी है. ऐसे में मोटोरोला ने कंफर्म किया है कि वह 21 अगस्त को अपना नया 5जी स्मार्टफोन Moto G45 को लॉन्च करने वाली है. इसके अलावा इस स्मार्टफोन को कंपनी प्रीमियम वेगन लेदर डिज़ाइन के साथ देश में लॉन्च करने वाली है.
किन फीचर्स से होगा लैस
मोटोरोला का आगामी 5जी स्मार्टफोन में कई सारे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे. माना जा रहा है कि ये नया स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 चिपसेट प्रोसेसर के साथ उतारा जाएगा. इसके अलावा कंपनी के अनुसार इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच की डिस्प्ले देखने को मिल जाएगी. ये डिस्प्ले 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. साथ ही इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन भी मिल जाएगा.
शानदार कैमरा सेटअप
मोटो जी45 5जी स्मार्टफोन के कैमार सेटअप की बात करें तो इस नए फोन में 50 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा उपलब्ध कराया जाएगा. इसके अलावा इसमें सेल्फी के लिए फ्रंट कैमरा भी मौजूद होगा. इस नए स्मार्टफोन में 8GB रैम के साथ 128GB का स्टोरेज भी मिल जाएगा. साथ ही इसमें एक मेमोरी कार्ड स्लॉट भी दिया जाएगा जिसकी मदद से इसकी स्टोरेज को और बढ़ाया जा सकेगा. वहीं माना जा रहा है कि ये स्मार्टफोन 4500 एमएएच की बैटरी के साथ उतारा जा सकता है.
कितनी होगी कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल इस स्मार्टफोन की कीमतों का खुलासा नहीं हुआ है. लेकिन ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी इस स्मार्टफोन को 15 हजार रुपये तक की रेंज में बाजार में उतार सकती है. ऐसे में यह एक बजट फ्रंडली स्मार्टफोन हो सकता है. इसके अलावा इस फोन के रेड, ग्रीन और ब्लू जैसे रंगों में लॉन्च किए जाने की संभावना है. वहीं लॉन्च के बाद इस स्मार्टफोन को कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकॉर्ट (Flipkart) से भी खरीद सकेंगे.
यह भी पढ़ें:
कौन सा स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं PM मोदी? जानें किन फीचर्स से है लैस