MOTOROLA G51 5g Launch: मोटोरोला ने अपना नया स्मार्टफोन MOTOROLA G51 5g भारत में लॉन्च कर दिया है. यह एक सस्ता स्मार्टफोन है. कंपनी ने इसे केवल एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया है. यह डुअल सिम समार्टफोन है. फोन में 6.8 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी गई है जिसका रिजॉल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल का है. इसकी डिस्प्ले में पिन होल कैमरा दिया गया है. फोन की स्पीड अच्छी रहे इसके लिए इसमें 4GB की रैम के साथ 64GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है. 


कैमरा और कनेक्टिविट
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें एक कैमरा 50 मेगापिक्सल का दूसरा 8 और तीसरा 2 मेगापिक्सल का है. रियर कैमरे के साथ फ्लैश लाइट भी दी गई है. वहीं इसके फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन 
5G, 4G, 3G, 2G नेटवर्क सपोर्ट करता है. यह गूगल के एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. फोन में FM रेडियो भी दिया गया है. फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAH की बैटरी दी गई है. फोन में क्वालकॉम का स्नैपड्रेगन 480 प्रो प्रोसेसर दिया गया है.


यह भी पढ़ें: Facebook: बिना किसी ऐप के फ्री में ऐसे चेक करें कौन-कौन देख रहा है आपकी फेसबुक प्रोफाइल, ये है पूरा प्रोसेस


ऑफर
इस फोन की पहली सेल 16 दिसंबर को फ्लिपकार्ट पर होगी. इस फोन के साथ Google Nest Mini खरीदने पर उसे केवल 1999 रुपये में खरीदा जा सकता है. वहीं इसके साथ लेनोवो स्मार्ट क्लॉक को भी केवल 1999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसे क्रेडिट कार्ड से 520 रुपये महीने की किस्त पर खरीदा जा सकता है. इसे Flipkart Axis बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 5 फीसदी तक का कैशबैक दिया जा रहा है.


यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy Smartphone: सैमसंग के इस स्मार्टफोन की कीमत में 33500 रुपये की कटौती, साथ में मिल रहे ये ऑफर


इनसे है मुकाबला
इसका मुकाबला Redmi Note 10 Lite से है जिसकी कीमत 15189 रुपये है. vivo Y20T से है जिसकी कीमत 15420 रुपये है. Realme Narzo 30 से भी है जिसकी कीमत 15499 रुपये है और OPPO A53s 5G से है जिसकी कीमत 15990 रुपये है.