Moto g GO: मोटोरोला लॉन्च करने जा रहा है अपना नया बजट फोन, जानें इसकी खासियत और डिजाइन के बारे में सब कुछ
Moto g GO Launch: मोटोरोला अपने वाले कुछ दिनों में भारत में अपना नया स्मार्टफोन मोटो जी गो (Moto g GO) लॉन्च करने की तैयारी में है. क्या है फोन की खासियत जानने के लिए पढ़ें.
Moto g GO Features: हो सकता है कि मोटोरोला अपने "गो" फोन की लाइन में कुछ नई जान फूंकने की कोशिश कर रहा हो. कम से कम लीक हुए रेंडर तो यही इशारा करते हैं. मोटोरोला के मोटो जी गो (Moto g GO) की कुछ फोटोज लीक हुई थी, जिसके बाद से इस फोन के डिजाइन और फीचर्स को लेकर चर्चा तेज हो गई है. आखिर रेट्रो डिजाइन वाला ये बजट फोन किन नई स्पेसिफिकेशन से लैस होगा. अभी सिर्फ इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के कयास ही लगाए जा सकते हैं.
मोटो जी गो (Moto g GO) में मिल सकते हैं ये फीचर्स:
लीक हुई फोटोज से यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस मोटोरोला (Motorola) के इस स्मार्टफोन में मल्टी-टच डिस्प्ले (Multi-touch Display) मिल सकता है और इसमें मोटे बेजेल्स के साथ एक टियरड्रॉप नॉच भी मिल सकती है, जिसमें 5MP का सेल्फी कैमरा है. लीक्स की मानें तो Moto G Go एक आईपीएस एलसीडी स्क्रीन के साथ आ सकता है
राइट साइड में वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन और बाईं ओर एक कॉम्बो सिम और माइक्रोएसडी कार्ड ट्रे है. मोटोरोला के क्लासिक लोगो डिंपल के अंदर एक फिंगरप्रिंट रीडर है. बहुत से लोग उस जगह को स्पेशली कम्फर्टेबल पाते हैं. इसके साथ ही मोटो जी गो (Moto g GO) में एक हेडफोन जैक और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है.
कैमरे में क्या मिलेगा खास:
कैमरों की बात करें तो इसमें 13MP का प्राइमरी स्नैपर और एक 2MP सप्लीमेंट मिल सकता है जो या तो एक डीप सेंसर हो सकता है या एक मैक्रो कैमरा भी हो सकता है. इसमें 5MP का फ्रंट कैमरा भी देखने को मिल सकता है.
माना जा रहा है कि मोटो जी गो Google के हल्के एंड्रॉइड गो ओएस बिल्ड का एक वेरिएंट से इनबिल्ट होगा. कहा ये भी जा रहा है कि अपकमिंग 7 जून को मोटोरोला Moto G82 को भारत में लॉन्च करने जा रहा है.