Moto E13: फरवरी के पहले हफ्ते में कई प्रीमियम स्मार्टफोन लॉन्च होने हैं. सैमसंग गैलेक्सी S23 सीरीज हो या वनप्लस 11 5G या 11R, ये सभी फरवरी के पहले हफ्ते में बाजार में दस्तक देंगे. प्रीमियम मोबाइल फोन के अलावा फरवरी के पहले हफ्ते में मोटोरोला अपना एक बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है. हालांकि, कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा नहीं की है लेकिन इंटरनेट पर जो जानकारी लीक हुई है उसके मुताबिक मोटोरोला मोटो E13 को भारत में लॉन्च कर सकती है. ये मोबाइल फोन उन लोगों के लिए बेस्ट ऑप्शन होगा जिनका बजट कम है और वे कम बजट में एक अच्छा स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं.


मोबाइल फोन की कीमत


मोटो E13 यूरोप, मध्य एशिया और अन्य मार्केट में लॉन्च हो चुका है. यूरोप में इसकी कीमत 119.99 यूरो है. यानी भारतीय रुपये के हिसाब से ये 10,600 रुपये की कीमत पर लांच किया गया है. इसी कीमत पर ये भारत में भी लॉन्च हो सकता है. मोबाइल फोन को आप कॉस्मिक ब्लैक, क्रीमी वाइट और ऑरोरा ग्रीन में खरीद सकते पाएंगे.


स्पेक्स 


स्पेसिफिकेशन की बात करें तो मोटरोला के मोटो E13 में आपको 6.5 इंच की आईपीएस एलसीडी एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी जो 60hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. ये मोबाइल फोन Unisoc T606 प्रोसेसर पर काम करेगा और इसमें 2GB रैम और 64GB का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा. मोबाइल फोन के रियर साइड पर सिंगल कैमरा सेटअप मिलता है जबकि फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन की बैटरी 36 घंटे तक स्टैंडबाई मोड में रह सकती है. मोटरोला के इस स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी मिलती है जो 10 वॉट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.


सस्ते स्मार्टफोन लेने हैं तो ये रहे बेस्ट ऑप्शन


अगर आपका बजट 10,000 रुपये के आसपास है तो आप इस बजट में अपने लिए अच्छे स्मार्टफोन खरीद सकते हैं. आप सैमसंग गैलेक्सी M04 को 8,499 रुपये, लावा ब्लेज़ को 8,699 रुपये, रेडमी 9A स्पोर्ट को 6,499 रुपये, रेडमी 10A को 8,999 रुपये और रियल मी नारजो 50i को 7,499 रुपये में अपना बना सकते हैं. आप 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले स्मार्टफोन टेक्नो स्पार्क 9 को मात्र 8,999 रुपये में खरीद सकते हैं. यह सभी स्मार्टफोन ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न पर उपलब्ध हैं.


यह भी पढ़ें - क्या होता है वॉट्सऐप का कम्युनिटी ग्रुप, जिसमें आ गया है बड़ा अपडेट! जानें- ये कैसे काम करता है...