Motorola Moto G13 : मोटोरोला ने हाल ही में अपना स्मार्टफोन Moto G73 5G लॉन्च किया था. अब खबर सामने आ रही है कि कंपनी एंट्री-लेवल सेगमेंट में एक नया डिवाइस लॉन्च कर सकती है. इस फोन का नाम Moto G13 हो सकता है. स्मार्टफोन के अगले सप्ताह लॉन्च होने उम्मीद है. हालांकि, लॉन्च की कोई स्पष्ट तारीख सामने नहीं आई है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए फोन के फीचर्स से जुड़ी डिटेल लीक हुई हैं. 


भारत में Moto G13 की अनुमानित कीमत


Moto G13 को 12,000 रुपये की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है. अगर ऐसा होता है तो यह सैमसंग, रेडमी, पोको, रियलमी, इनफिनिक्स और टेक्नो के एंट्री लेवल डिवाइस के साथ मुकाबला करेगा.


मोटो G13 के अनुमानित फीचर्स


Motorola के Moto G13 में पंच-होल पैनल और ट्रिपल-कैमरा सिस्टम हो सकता है. फोन में आपको 720 x 1600 पिक्सल और एचडी+ रेजोल्यूशन के साथ 6.5 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले मिल सकती है. इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है. इसके साथ ही स्क्रीन पर पांडा ग्लास प्रोटेक्शन मिल सकता है.


मोटोरोला का यह कम कीमत वाला फोन MediaTek Helio G85 SoC के साथ आ सकता है, जिसमें 4GB रैम और 128GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है. फोन 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी से लैस हो सकता है. फोन में 50MP मैन लेंस, 2MP मैक्रो लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर के साथ ट्रिपल कैमरा सिस्टम मिल सकता है. फ्रंट में 8MP का कैमरा हो सकता है. दिलचस्प बात यह है कि एंट्री-लेवल फोन होने के बावजूद यह Android 13 पर आधारित MyUX के साथ आ सकता है.


Redmi Note 12 जल्द होगा लॉन्च


Redmi जल्द Redmi Note 12 स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है. इस स्मार्टफोन को 30 मार्च को भारत में लॉन्च करने की तैयार की जा रही है. यह एक 4G फोन होगा. फोन को 'शाओमी फैन फेस्टिवल' में लॉन्च किया जाएगा जो इस महीने के आखिर में शुरू होगा. 


यह भी पढ़ें - तस्वीरों में देखिए दुनिया का सबसे बड़ा 3200MP डिजिटल कैमरा, चांद की धूल तक कर सकता है कैप्चर... इस साल हो जाएगा तैयार