Motorola Razr 40 Series: कल मार्केट में आएगा दुनिया का सबसे पतला और बड़ी कवर डिस्प्ले वाला फ्लिप फोन, कीमत ये रहेगी
Motorola Razr 40 Series Launch: कल मोटोरोला भारत में 2 स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है. लॉन्च इवेंट को आप कंपनी के यूट्यूब चैनल के माध्यम से घर बैठे देख पाएंगे.
Motorola Razr 40 Series: कल यानि 3 जुलाई को दुनिया का सबसे पतला और बड़ी कवर डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन लॉन्च होगा. मोटोरोला कल 2 नए स्मार्टफोन Motorola Razr 40 सीरीज के तहत लॉन्च करेगी. स्मार्टफोन के लॉन्च इवेंट को आप कंपनी के यूट्यब चैनल के माध्यम से देख पाएंगे. लॉन्च से पहले अमेजन ने स्मार्टफोन की कीमत लीक कर दी थी. मोटोरोला का नया फोन 59,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिलेगा. इस सीरीज के तहत कंपनी 2 स्मार्टफोन लॉन्च करेगी जिसमें Motorola Razr 40 और Motorola Razr 40 Ulta शामिल है.
स्पेक्स
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Motorola Razr 40 में Snapdragon 7 Gen 1 SoC, 8GB रैम, 256GB स्टोरेज, 6.9 इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले और 1.9 इंच की कवर डिस्प्ले मिलेगी. मोबाइल फोन ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ आएगा जिसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा और 13MP का अल्ट्रावाइड सेंसर होगा. फ्रंट में दोनों फोन पर 32MP का कैमरा मिलेगा. बात करें, Motorola Razr 40 Ultra की तो इस फोन में Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट,3.6 इंच pOLED कवर डिस्प्ले, 6.9 इंच FHD+ AMOLED मेन डिस्प्ले 165hz के रिफ्रेश रेट के साथ और ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा. इसमें आपको 12+13MP के दो कैमरा मिलेंगे.
स्मार्टफोन से जुड़ी दूसरी डिटेल्स कल कंपनी रिवील करेगी. सभी डिटेल्स को पहले जानने के लिए आप कंपनी के यूट्यूब चैनल पर बने रहें. फोन शाम 5 बजे लॉन्च होगा.
📳 Motorola Razr 40 to cost around 💰 ₹60,000 in India.
— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) June 29, 2023
📱 Motorola Razr 40 Ultra to cost 💲around ₹80,000 in India.#Moto #Motorola #motorolaRazr40Ultra pic.twitter.com/iKuJ7hxrWD
4 जुलाई को लॉन्च होगा ये फोन
अगले दिन यानि 4 जुलाई को आईक्यू अपना IQOO Neo 7 Pro स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. इस फोन में एक इंडिपेंडट गेमिंग चिप मिलेगी जो गेमिंग एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाएगी. फोन में 5000 एमएएच की बैटरी 120 वॉट के फास्ट चर्जिंग के साथ मिल सकती है. स्मार्टफोन की कीमत लॉन्च से पहले पता लग चुकी है और इसे आप 33,999 रुपये की कीमत पर खरीद पाएंगे.
यह भी पढ़ें: