Motorola Razr 40 Series: मोटोरोला भारत में Motorola Razr 40 सीरीज को 22 जून को लॉन्च कर सकती है. कंपनी ने स्मार्टफोन को अमेजन पर लिस्ट कर दिया है. ये स्मार्टफोन चीन में पहले ही लॉन्च हो चुका है और स्पेक्स डिटेल्स सामने आ चुके हैं. इस सीरीज के तहत कंपनी 2 स्मार्टफोन लॉन्च करेगी जिसमें Motorola Razr 40 और Razr 40 Ultra शामिल है. जानिए दोनों स्मार्टफोन में आपको क्या स्पेसिफिकेशन मिल सकते हैं.


मिल सकते हैं ये स्पेक्स


Motorola Razr 40 स्मार्टफोन में 6.9 इंच की प्राइमरी डिस्प्ले मिलेगी जो 144hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी जबकि Razr 40 Ultra में 165hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली डिस्प्ले मिल सकती है. दोनों स्मार्टफोन में मिलने वाली कवर डिस्प्ले 1.59 इंच और 3.6 इंच की होगी. Motorola Razr 40 में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 SoC का सपोर्ट मिलेगा जबकि अल्ट्रा में Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट का सपोर्ट मिल सकता है. स्मार्टफोन 12GB तक के रैम और 512GB तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में देखने को मिलेगा. Motorola Razr 40 में 4200 एमएएच की बैटरी मिलेगी जो 30 वॉट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी जबकि अल्ट्रा में केवल 3800 एमएएच की बैटरी मिल सकती है. दोनों स्मार्टफोन 5 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करेंगे. 


फोटोग्राफी के लिए Motorola Razr 40 में 64+13 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा जबकि अल्ट्रा मॉडल में 12+13 मेगापिक्सल का डुएल कैमरा मिलेगा. दोनों स्मार्टफोन 4K क्वालिटी में वीडियो को शूट कर पाएंगे. स्मार्टफोन की सिक्योरिटी के लिए दोनों में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा. 


अगले महीने नथिंग लॉन्च करेगा अपना दूसरा ट्रांसपेरेंट फोन


अगले महीने नथिंग भारत में अपना दूसरा ट्रांसपेरेंट फोन लॉन्च करेगा. Nothing phone 2 को कंपनी 11 जुलाई को शाम 8:30 बजे लॉन्च करेगी. मोबाइल फोन को आप फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीद पाएंगे. स्मार्टफोन की कुछ डिटेल्स सामने आ चुकी है. इसमें आपको 6.7 इंच की OLED डिस्पले 120hz के रिफ्रेश रेट के साथ, 4700 एमएएच की बैटरी और स्नैपड्रैगन 8th प्लस 1 जनरेशन एसओसी का सपोर्ट मिलेगा. 


यह भी पढ़ें: Elon Musk's Neuralink: इंसानी दिमाग में चिप लगाने का पहला ट्रायल इस साल के अंत तक हो सकता है पूरा