Motorola Razr 40 Series Launch date: मोटोरोला भारत में 3 जुलाई को Motorola Razr 40 सीरीज लॉन्च कर सकती है. इस बात की जानकारी फेमस टिपस्टर मुकुल शर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए दी है. इस सीरीज के तहत कंपनी 2 स्मार्टफोन लॉन्च करेगी जिसमें Motorola Razr 40 और 40 अल्ट्रा शामिल है. इस सीरीज की 2 खास बातें हैं तो स्पेक्स के अलावा आपको फोन खरीदने पर मजबूर करेंगी. जानिए वो क्या हैं.


ये हैं 2 खास बातें   



  • Motorola Razr 40 सीरीज के तहत आपको एक ऐसा फोल्डेबल फोन देखने को मिलेगा जिसमें अब तक की सबसे बड़ी कवर डिस्प्ले है. कम्पनी ने बताया कि इस फोन में 3.6 इंच की pOLED डिस्प्ले मिलेगी. यानि आप फोन को बिना खोले बाहरी स्क्रीन पर ही कई काम कर सकते हैं.

  • इस सीरीज के तहत कंपनी सबसे पतला फोल्डेबल फोन लॉन्च करेगी जिसका इन-हैंड फील एकदम जबरदस्त होगा. ये सीरीज 3 जुलाई को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगी. मोबाइल फोन के लॉन्च इवेंट को आप घर बैठे कंपनी के यूट्यूब चैनल के माध्यम से देख पाएंगे.  


स्पेसिफिकेशन 


Motorola Razr 40 और 40 अल्ट्रा में कंपनी 6.9 इंच की pOLED डिस्प्ले देगी जो 144hz और 165hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. बेस मॉडल में कंपनी  1.47 इंच की OLED कवर डिस्प्ले और टॉप मॉडल में 3.6 इंच की कवर डिस्प्ले देगी. प्रोसेसर की बात करें तो टॉप मॉडल में Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट और बेस में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 SoC का सपोर्ट मिल सकता है. Motorola Razr 40 को आप तीन कलर में खरीद पाएंगे जिसमें सेज ग्रीन,समर Lilac और वैनिला क्रीम शामिल है. 40 अल्ट्रा को आप मैजंटा और ब्लैक कलर में खरीद पाएंगे. 


4 जुलाई को लॉन्च होगा ये फोन 


मोटोरोला के बाद IQOO भारत में IQOO Neo 7 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी. फोन में आपको 5000 एमएएच की बैटरी 120 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिल सकती है. कंपनी ने दावा किया है कि फोन की बैटरी महज 8 मिनट में 50% चार्ज हो जाती है और 30 मिनट से कम में ये फुल चार्ज हो जाएगी. कैमरा की बात करें तो फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 50MP का OIS कैमरा, 8MP अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा होगा. 


यह भी पढ़ें: Smartphone Offer: एंड्रॉइड फोन की कीमत में यहां मिल रहा iPhone 14, बचा सकते हैं पूरे 48,000