अमेजन पर लिस्ट हुआ Motorola Razr 40 Ultra, लॉन्च से पहले जानिए फ्लिप फोन की खासियत
Motorola Razr 40 Ultra: मोटोरोला ने अमेजन पर अपने प्रीमियम स्मार्टफोन Motorola Razr 40 Ultra को लिस्ट कर दिया है. लॉन्च से पहले मोबाइल फोन के स्पेक्स और कीमत जान लीजिए.
Motorola Razr 40 Ultra Launched: फ्लिप फोन मार्किट में अपनी पहचान और बेहतर बनाने के लिए मोटोरोला जल्द भारत में Motorola Razr 40 Ultra स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी. टिपस्टर्स की माने तो ये सबसे पतला फ्लिप फोन रहने वाला है. कंपनी ने स्मार्टफोन को अमेजन पर लिस्ट कर दिया है जिसका मतलब है कि फोन जल्द बाजार में दस्तक दे सकता है. मोटोरोला इस फोन से पहले दो फ्लिप फोन बाजार में लॉन्च कर चुकी है. कहा जा रहा है कि नया मॉडल डिजाइन के मामलें में पहले के दो मॉडल्स से एकदम यूनिक रहने वाला है.
मोटोरोला ने चीन में Motorola Razr 40 और 40 Ultra पहले ही लॉन्च कर दिया है. भारत में कंपनी केवल Motorola Razr 40 Ultra को लॉन्च करेगी जिसकी कीमत 65,000 के आस-पास हो सकती है. ध्यान दें, अभी आधिकारिक तौर पर इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं है.
स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 3.6 इंच की pOLed कवर डिस्प्ले मिल सकती है. स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए इसमें गोरिला ग्लास विक्टस का प्रोटेक्शन मिलेगा. मेन स्क्रीन 6.9 इंच की हो सकती है जो 165hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. फोटोग्राफी के लिए फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 12+13MP के दो कमरा होंगे. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा मिल सकता है.
लीक्स के मुताबिक, फोन में 3800 एमएएच की बैटरी मिलेगी जो 30 वॉट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. फोन में स्नैपड्रैगन 8th प्लस जनरेशन 1 SOC का सपोर्ट मिल सकता है. बता दें, ये जानकारी लीक्स आधारित है. स्मार्टफोन के स्पेक्स में माइनर चेंजस हो सकते हैं.
11 जुलाई को लॉन्च होगा ये फोन
भारत में 11 जुलाई को शाम 8:30 बजे नथिंग अपना दूसरा स्मार्टफोन, Nothing Phone 2 को लॉन्च करेगा. मोबाइल फोन को आप फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीद पाएंगे और इसकी कीमत 40,000 रुपये के आस-पास हो सकती है. फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप, 4700 एमएएच की बैटरी और 6.7 इंच की OLED डिस्प्ले मिलेगी.
यह भी पढ़ें: OpenAI ने GPT-3.5-Turbo और GPT-4 के नए वर्जन किए लॉन्च, फंक्शन कॉलिंग क्षमता से है लैस