खत्म हुआ इंतजार! इस तारीख को लॉन्च हो रहा Motorola Razr 50 Ultra, फोन का हर फीचर जबरदस्त
Motorola Razr 50 Ultra Launching Details: मोटोरोला के लेटेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफोन में आपको कई बेहतरीन फीचर्स मिलने वाले हैं.
Motorola Razr 50 Ultra Smartphone Details: अगर आप भी काफी समय से मोटोरोला के फोल्डेबल फोन की लॉन्चिंग का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है. दरअसल, मोटोरोला कंपनी अपने फोल्डेबल फोन Motorola Razr 50 Ultra को भारत में 4 जुलाई को लॉन्च करने जा रही है. मोटोरोला के इस फोन की लॉन्चिंग से पहले ही कई लीक डिटेल्स सामने आ चुकी हैं.
Motorola Razr 50 Ultra एक क्लैमशेल-स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन है, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से रिलेटेड काफी सारे नए फीचर्स मिलने वाले हैं. Motorola Razr 50 Ultra में यूजर्स को एडैप्टिव स्टैबलाइजेशन, एक्शन शॉट, इंटेलिजेंट ऑटो फोकस ट्रैकिंग, फोटो एनहांसमेंट प्रो, सुपर जूम, कलर ऑप्टिमाइजेशन, स्टाइल सिंक और AI मैजिक कैनवस जैसे काफी सारे AI फीचर्स मिलने वाले हैं.
भारत में तो यह फोन 4 जुलाई को लॉन्च होगा लेकिन इससे पहले ही यह चीन और ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा चुका है.
Motorola Razr 50 Ultra के स्पेसिफिकेशन्स
इससे पहले फोन के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में टिप्सटर Steve Hemmerstoffer (@onleaks) ने बताया था कि Motorola Razr 50 Ultra में 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 999 यूरो है जो कि भारत में 83000 रुपये के करीब है. पिछले साल जब Razr 40 Ultra को लॉन्च किया गया था तो भी उसका प्राइस इतना ही रखा गया था. इस फोन को ग्राहक तीन कलर ऑप्शंस में खरीद सकते हैं जो कि मिडनाइट ब्लू, हॉट पिंक और स्प्रिंग ग्रीन है.
अन्य फीचर्स की बात करें तो इस फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट मिलने की उम्मीद है. कैमरा की बात की जाए तो Motorola Razr 50 Ultra में 50 मेगापिक्सेल का ड्यूल कैमरा और 32 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया जा सकता है. इसी के साथ इसमें 3.6 इंच का कवर डिस्प्ले और 6.9 इंच का इनर डिस्प्ले मिलने की सम्भावना है, इस फोन में 4,000 mAh की बैटरी लगी है जो कि USB Type-C चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
यह भी पढ़ें:-
Make in India फोन का हर तरफ बज रहा डंका, मोबाइल एक्सपोर्ट में चीन और वियतनाम को पीछे छोड़ा