Motorola Latest Phone: मोटोरोला जल्द अपने नए फोल्डेबल फोन Motorola Razr 50 Ultra को लॉन्च कर सकती है. जानकारी के मुताबिक इस फोन को यूरेशियन इकोनॉमिक कमीशन (EEC) सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है. इससे पता चलता है कि इस फोन को आने वाले हफ्तों या महीनों में लॉन्च किया जा सकता है. 


कहा जा रहा है कि Motorola Razr 50 Ultra को 40 अल्ट्रा के अपग्रेड मॉडल के तौर पर उतारा जा सकता है. 91मोबाइल्स ने EEC वेबसाइट पर मॉडल नंबर XT2453-1 के साथ एक मोटोरोला स्मार्टफोन की लिस्टिंग देखी, जो पिछले साल के मोटोरोला एज 40 अल्ट्रा के मॉडल नंबर के समान है. एक लीक रेंडर से ये भी सामने आया है कि यह फोन क्लैमशेल-स्टाइल फोल्डेबल के रूप में आएगा. 


Motorola Razr 40 सीरीज की क्या है खासियत


मोटोरोला Razr 40 सीरीज की बात करें तो Motorola Razr 40 और 40 अल्ट्रा में कंपनी 6.9 इंच की pOLED डिस्प्ले देती है, जो 144hz और 165hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. बेस मॉडल में कंपनी 1.47 इंच की OLED कवर डिस्प्ले और टॉप मॉडल में 3.6 इंच की कवर डिस्प्ले ऑफर करती है. इसके अलावा प्रोसेसर की बात करें तो टॉप मॉडल में Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट और बेस में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 SoC का सपोर्ट मिलता है. 


Motorola Razr 40 में तीन कलर ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें सेज ग्रीन, समर Lilac और वैनिला क्रीम शामिल है. इसके अलावा 40 अल्ट्रा में मैजंटा और ब्लैक कलर आते हैं. रेजर 40 अल्ट्रा 12-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 13-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा से भी लैस है. इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है.  हैंडसेट 256GB इनबिल्ट स्टोरेज से लैस है और इसमें 30W और 8W वायरलेस चार्जिंग के लिए 3,800mAh की बैटरी है. 


यह भी पढ़ें:-


तगड़े डिस्काउंट पर मिल रहा है धांसू फीचर वाला iPhone 14 प्लस, यहां चेक करें नई कीमत