Motorola का बेस्ट बजट फोन Moto E32s हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत
Moto E32s Launch: मोटोरोला ने अपनी नई सीरीज मोटो ई में एक और स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. यहां जानें कीमत और गजब फीचर्स.
Moto E32s को मोटोरोला (Motorola) की मोटो ई सीरीज (Moto E Series) में लेटेस्ट फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है. नया स्मार्टफोन 90Hz डिस्प्ले सहित कई सुविधाएं प्रदान करता है और इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. Moto E32s भी Android 12 आउट-ऑफ-द-बॉक्स के साथ आता है. मोटोरोला के अन्य फोनों की तरह Moto E32s में एक वाटर रिपेलेंट डिजाइन मिलता है. नया मोटोरोला फोन भी दो अलग-अलग कलर ऑप्शन में आता है. कुल मिलाकर यह फोन Moto E32 का थोड़ा मॉडिफाई एडिशन जैसा लगता है जिसे इस महीने की शुरुआत में ही लॉन्च किया गया था.
Motorola Moto E32s स्पेसिफिकेशन और फीचर्स:
Moto E32s में सेंट्रल पंच होल के साथ 6.5-इंच HD+ 90Hz पैनल है. कटआउट 16MP सेल्फी शूटर है. रियर कैमरा सेटअप में मेन सेंसर भी 16MP का है. इसके साथ 16MP सेंसर, 2MP मैक्रो सेंसर और 2MP डेप्थ शूटर है. फोन मीडियाटेक हेलियो जी37 प्रोसेसर से ऑपरेट होता है, जिसमें 4 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज और 5000 एमएएच सेल है. 185g पैकेज में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर, 4G LTE, वाईफाई, ब्लूटूथ, FM रेडियो, एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक और एक USB-C 2.0 पोर्ट हैं.
सेल्फी कैमरा सेंसर की सुविधा भी मिलेगी:
सेल्फी और वीडियो चैट के लिए Moto E32s में f/2.0 लेंस के साथ फ्रंट में 8-MP का सेल्फी कैमरा सेंसर है. Moto E32s 32GB और 64GB ऑनबोर्ड स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है. फोन एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ भी आता है
Moto E32s की कीमत:
Moto E32s की शुरुआती कीमत लगभग 12,400 है. यह स्लेट ग्रे या मिस्टी सिल्वर वैरिएंट में उपलब्ध है.