Mr Beast 26 साल के Jimmy Donaldson, जिन्हें हम सब Mr Beast के नाम से जानते हैं, ने YouTube की दुनिया में तहलका मचा दिया है. Mr Beast ने अपने कंटेंट से न सिर्फ लाखों दर्शकों का दिल जीता है, बल्कि सालाना कमाई के मामले में भी बड़े-बड़े दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है. यहां तक कि T-Series जैसी बड़ी कंपनी को भी उन्होंने पछाड़ दिया है.


Mr Beast की सफलता का सबसे बड़ा राज उनका यूनिक और एंगेजिंग कंटेंट है. वे अपने चैनल पर तरह-तरह के चैलेंज, स्टंट और बड़े-बड़े गिवअवे करते हैं. उनके वीडियो न केवल एंटरटेनमेंट से भरपूर होते हैं, बल्कि वे अपने दर्शकों को चैनल पर बने रहने के लिए मजबूर कर देती हैं. Mr Beast ने अपने चैनल पर अब तक कई मिलियन डॉलर के गिवअवे किए हैं, जो दर्शकों को और भी ज्यादा आकर्षित करता है.


डायरेक्ट एंगेजमेंट की रेस में सबसे आगे


T-Series, जो कि भारत की सबसे बड़ी म्यूजिक कंपनी है और YouTube पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर वाला चैनल है, को भी Mr Beast ने कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है. T-Series की सालाना कमाई भी करोड़ों में है, लेकिन Mr Beast की पर्सनल ब्रांडिंग और डायरेक्ट एंगेजमेंट ने उन्हें इस दौड़ में आगे ला दिया है.


कितनी है सालाना कमाई


Mr Beast की सालाना कमाई का अंदाजा लगाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, लेकिन अनुमानित आंकड़ों और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वे सालाना $54 मिलियन (करीब 400 करोड़ रुपये) तक कमा लेते हैं.  उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा YouTube ऐड रेवेन्यू, ब्रांड डील्स, मर्चेंडाइज सेल्स और अपने फैंस को सपोर्ट करने वाली Patreon और अन्य प्लेटफॉर्म से आता है.


Mr Beast का कहना है कि वे अपने कंटेंट को और भी ज्यादा innovative और एंगेजिंग बनाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं.  वे अपने चैनल पर और भी बड़े गिवअवे और चैलेंज लाने की योजना बना रहे हैं, जिससे उनकी दर्शकों की संख्या और भी बढ़ेगी. साथ ही, वे अपने मर्चेंडाइज लाइन को भी एक्सपैंड करने की सोच रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


Cooler Care Tips: पुराने कूलर से भी मिलेगी बर्फ जैसी ठंडी हवा, 300 रुपये वाली ये चीज कर दें फिट