Online Fraud: 'मैं MS Dhoni हूं, मुझे 600 रुपये...', IPL के बीच लोगों को यूं ठग रहे स्कैमर्स
Online Scam Alert: आईपीएल के दौरान स्कैमर्स ने लोगों को ठगने का नया तरीका निकाला है. सोशल मीडिया पर एम एस धोनी के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों को ठगने की कोशिश की जा रही है.
![Online Fraud: 'मैं MS Dhoni हूं, मुझे 600 रुपये...', IPL के बीच लोगों को यूं ठग रहे स्कैमर्स MS Dhoni scam Message Alert Social Media Scammers Active Asking For Money post goes viral Online Fraud: 'मैं MS Dhoni हूं, मुझे 600 रुपये...', IPL के बीच लोगों को यूं ठग रहे स्कैमर्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/28/fc5a49f0c153368cfbd15d358dd8d3dc1714273970405706_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Online Scam: इस वक्त आईपीएल के सीजन के चलते लोगों में क्रिकेट का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है, लेकिन अब इसका फायदा स्कैमर्स उठा रहे हैं और सोशल मीडिया के जरिए लोगों को ठगने की कोशिश कर रहे हैं. हाल ही में एक मामला सामने आया है, जिसमें एक स्कैमर ने पहले तो खुद को क्रिकेटर एम एस धोनी बताया और बाद में शख्स से पैसे ऐंठ लिए. इतना ही नहीं स्कैमर ने एम एस धोनी की फोटो के साथ चेन्नई सुपर किंग्स का स्लोगन भी भेजा है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक यूजर को मैसेज मिला, जिसमें लिखा था कि हाय, मैं एम एस धोनी हूं...आपको अपने प्राइवेट अकाउंट से मैसेज भेज रहा हूं. इस समय में रांची के बाहरी इलाके में हूं और अपना वॉलेट भूल गया हूं. आप मुझे फोनपे के जरिए 600 रुपये ट्रांसफर कर दीजिए ताकि मैं घर लौट सकूं, जैसे ही मैं घर पहुंच जाऊंगा, ये पैसे वापस लौटा दूंगा.
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) April 25, 2024
स्कैमर ने एम एस धोनी की सेल्फी भी भेजी
इतना ही नहीं स्कैमर ने "mahi77i2" के नाम के हैंडल से मैसेज भेजा. धोनी के ऑफिशियल हैंडल की बात करें तो ये "mahi7781" है. स्कैमर ने एक सेल्फी भी भेजी और चेन्नई सुपर किंग्स के नारे "व्हिसल पोडु" का इस्तेमाल किया. स्कैमर की ओर से भेजे गए मैसेज वाला यह पोस्ट वायरल हो रहा है और इसे सोशल मीडिया पर लाखों बार देखा जा चुका है.
अगर आपके पास भी इस तरह का कोई मैसेज आए तो आपको सावधान होने की जरूरत है. किसी ऐसे व्यक्ति को पैसे न भेजें जिसे आप नहीं जानते हैं और जवाब देने से पहले अकाउंट की जानकारी वेरिफाई कर लें. इसके अलावा आईपीएल टिकट को लेकर भी फ्रॉड हो रहा है. ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें आईपीएल टिकट खरीदते समय लोगों के साथ धोखाधड़ी की जा रही है.
यह भी पढ़ें:-
JioFiber को कड़ी टक्कर दे रहा Airtel Xstream Fiber, जानें फ्री OTT वाले सभी प्लान्स की लिस्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)