MTNL के लाखों यूजर्स को बड़ा तोहफा, जल्द शुरू होगी 4G सर्विस, BSNL के साथ डील हुई पक्की
MTNL के लाखों यूजर्स को जल्द ही 4जी सर्विस मिलने वाली है. कंपनी ने इसके लिए भारत संचार निगम लिमिटेड के साथ डील पक्की कर ली है.
![MTNL के लाखों यूजर्स को बड़ा तोहफा, जल्द शुरू होगी 4G सर्विस, BSNL के साथ डील हुई पक्की mtnl users to get 4g service 10 years deal with bsnl confirmed check details MTNL के लाखों यूजर्स को बड़ा तोहफा, जल्द शुरू होगी 4G सर्विस, BSNL के साथ डील हुई पक्की](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/14/8c2b4fd16e173613fc8392d57b57c5471723649160464208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
टेलीकॉम सर्विस देने वाली सरकारी कंपनी MTNL के लाखों यूजर्स को जल्द ही 4जी सर्विस मिलने वाली है. कंपनी ने इसके लिए भारत संचार निगम लिमिटेड के साथ डील पक्की कर ली है. महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) ने अपनी नेटवर्क सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए 10 साल का सर्विस एग्रीमेंट किया है. इसके तहत यूजर्स को बेहतर 4G नेटवर्क कनेक्टिविटी मिलेगी.
BSNL की तरह ही MTNL ने भी निजी कंपनियों की तरह 4जी सर्विस लॉन्च नहीं की थी. अब जल्दी ही दोनों कंपनियों यूजर्स को 4G और 5G सर्विस का लाभ देने का जिम्मा उठाया है. MTNL ने बुधवार (14 अगस्त 2024) को हुए बोर्ड मीटिंग में यह जानकारी शेयर की है. कंपनी ने BSNL के साथ 10 साल के लिए होने वाली सर्विस एग्रीमेंट की जानकारी दी. यह सर्विस एग्रीमेंट नेटवर्क शेयरिंग और नई जेनरेशन की टेलीकॉम को लेकर है.
दिल्ली और मुंबई के यूजर्स को मिलेगा फायदा
इस 10 साल के पीरियड में अगर दोनों कंपनियां चाहे तो इस करार को आपसी रजामंदी के साथ खारिज कर सकती है. इसके लिए कम से कम 6 महीने का एडवांस नोटिस देगा होगा. BSNL के साथ हुए इस सर्विस एग्रीमेंट का सीधा फायदा देश की राजधानी और आर्थिक राजधानी मुंबई और दिल्ली के लाखों यूजर्स को होने वाला है. इ दोनों महानगरों में BSNL की सेवा उपलब्ध नहीं है. हालांकि, अब सर्विस एग्रीमेंट की वजह से नों शहरों में BSNL 4G की सुविधा जल्द मिलने लगेगी. साथ ही यूजर्स अपने MTNL नंबर पर 4G को एक्सेस कर सकेंगे.
जल्दी ही टेलीकॉम सर्विस को किया जाएगा दुरस्त
बता दें कि MTNL की सरकार में 56 फीसदी से ज्यादा की हिस्सेदारी है. कंपनी ने आज हुई मीटिंग में अपनी सब्सिडियरी MTL (मिलेनियम टेलीकॉम लिमिटेड) को बंद करने की घोषणा की है. ये कंपनी दोनों महानगरों दिल्ली और मुंबई में मोबाइल सेवा के साथ-साथ ब्रॉडबैंड और लैंडलाइन सर्विस दोनों महानगरों दिल्ली और मुंबई में मोबाइल सेवा के साथ-साथ ब्रॉडबैंड और लैंडलाइन सर्विस देती है. बीएसएनएल के साथ मिलकर जल्दी ही टेलीकॉम सर्विस को दुरस्त करने और बेहतर कनेक्टिविटी एडवांसमेंट पर काम किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
MTNL के लाखों यूजर्स को बड़ा तोहफा, जल्द शुरू होगी 4G सर्विस, BSNL के साथ डील हुई पक्की
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)