मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज दुनिया का सबसे बड़ा AI डेटा सेंटर बनाने जा रही है. इसे गुजरात के जामनगर में बनाया जाएगा. इस सेंटर की कुल क्षमता 3 गीगावॉट होगी और दुनिया में इसका कोई मुकाबला नहीं होगा. अभी ज्यादातर ऑपरेशनल डेटा सेंटर अमेरिका में हैं और उनमें से अधिकतर की क्षमता एक गीगावट से भी कम है. आइये पूरी खबर जानते हैं.
NVIDIA के साथ हुई है साझेदारी
रिलायंस ने इस प्रोजेक्ट के लिए NVIDIA के साथ हाथ मिलाया है. इसमें लगने वाले AI सेमीकंडक्टर NVIDIA से लिया जाएगा. दोनों कंपनियों ने पिछले साल अक्टूबर में भारत में AI इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने के लिए साथ आने का ऐलान किया था. इस मौके पर NVIDIA के CEO Jensen Huang ने घरेलू AI प्रोडक्शन पर जोर दिया था. उन्होंने कहा था कि भारत को अपनी AI खुद बनानी चाहिए. आपको इंटेलीजेंस आयात करने के लिए डेटा निर्यात नहीं करना चाहिए. अंबानी ने भी उनकी बात से सहमति जताते हुए भारत के डिजिटल कनेक्टिविटी इंफ्रास्ट्रक्चर को रेखांकित किया था.
ग्रीन एनर्जी से चलेगा डेटा सेंटर
डेटा सेंटर चलाने के लिए बड़ी मात्रा में एनर्जी की जरूरत होती है. कई विशेषज्ञ इसकी वजह से पर्यावरण को होने वाले नुकसान को लेकर चिंता जता चुके हैं. अगर गुजरात में बनने वाले डेटा सेंटर की बात करें तो इसकी ज्यादातर जरूरतें ग्रीन एनर्जी से पूरी होंगी. रिलायंस इस इलाके में सौर, पवन चक्कियां और ग्रीन हाइड्रोजन प्रोजेक्ट लगाने पर भी विचार कर रही है.
AI को किफायती बनाने पर है रिलायंस का जोर
मुकेश अंबानी ने भारत में AI तक लोगों की पहुंच आसान बनाने की भी बात कही थी. रिलायंस इस सेक्टर में भी टेलीकॉम सेक्टर की तरह दमदार रणनीति के साथ उतर सकती है. जियो के साथ रिलायंस ने भारत के टेलीकॉम सेक्टर की तस्वीर ही बदल दी थी. अंबानी ने बीते साल कहा था कि वो दुनिया में सबसे कम कीमत पर AI उपलब्ध कराना चाहते हैं ताकि ये सबके लिए किफायती और एक्सेसिबल हो.
ये भी पढ़ें-
AI के जनक ने दे दी चेतावनी, इस टेक्नोलॉजी को बताया सबसे खतरनाक! कहा- ऐसा किया तो...