अपने बेहतरीन और सुविधाजनक फीचर्स के लिए पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp जल्द एक और काम का फीचर लेकर आने वाला है. Multi Device Support फीचर के नाम से आने वाले इस फीचर में यूजर्स एक साथ चार डिवाइस में अपना एक ही व्हाट्सऐप अकाउंट को एक्टिव रख सकेंगे. जाना जाएगा. WhatsApp की अपडेट्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने इस बात की जानकारी दी है.
दूर होगी ये समस्या
WhatsApp के मल्टी डिवाइस सपोर्ट फीचर को कंपनी जल्द ही लॉन्च कर सकती है. इस फीचर से पहले यूजर्स सिर्फ एक ही डिवाइस में एक व्हाट्सऐप अकाउंट एक्टिवेट रख सकते थे. अगर अभी की बात करें तो व्हाट्सऐप अकाउंट एक डिवाइस में लॉग-इन रह सकता है और इसके बावजूद अगर आप अन्य डिवाइस में व्हाट्सऐप अकाउंट लॉग-इन करते हैं, तो पहली वाली डिवाइस में व्हाट्सऐप अकाउंट ऑटोमैटिक लॉग-आउट हो जाता है. इस नए फीचर के आने के बाद यूजर्स की ये परेशानी दूर हो जाएगी.
फीचर ऐसे करेगा काम
WhatsApp के मल्टी डिवाइस सपोर्ट फीचर को अलग-अलग डिवाइस पर एक्टिव करने के लिए आपने जिस मोबाइल नंबर से अकाउंट बना रखा है उस नंबर पर OTP जा सकता है. OTP से वैरिफाई होने के बाद मैक्सिमम चार डिवाइस में एक ही व्हाट्सऐप अकाउंट को यूजर चला सकेंगे.
ये भी पढ़ें
WhatsApp पर आई फर्जी खबरों को पहचानें, ये हैं सबसे आसान तरीके
WhatsApp नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर भेजता रहेगा मैसेज, फीचर्स में नहीं होगी कटौती