फोन में WhatsApp और Insta एक साथ चला सकते हैं आप, बेहद कम जानते हैं ये तरकीब
क्या आप जानते हैं कि आप अपने मोबाइल फोन पर एक ही समय में दो ऐप्लीकेशन साथ-साथ चला सकते हैं. नहीं पता है तो आज जान लीजिए.
![फोन में WhatsApp और Insta एक साथ चला सकते हैं आप, बेहद कम जानते हैं ये तरकीब Multitasking in Smartphone can be done through these ways smartphone tips फोन में WhatsApp और Insta एक साथ चला सकते हैं आप, बेहद कम जानते हैं ये तरकीब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/21/0a7a03f83c62be071b534904039bd4f61676966596861601_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Multitasking In Smartphone: हमारे स्मार्टफोन में हमें कई ऐसे फीचर्स मिलते हैं जो हमें मल्टी टास्किंग करने की सुविधा देते हैं. यानी आप एक समय में दो ऐप्लीकेशन को साथ-साथ चला सकते हैं. कई लोगों को इस बारे में पता होगा लेकिन अधिकतर लोग ऐसे हैं जो इस बारे में नहीं जानते. सरल भाषा में आप ये समझ लीजिए कि आप मोबाइल फोन की स्क्रीन पर वॉट्सऐप और इंस्टा एक साथ चला सकते हैं. जानिए कैसे.
एंड्रॉयड स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 7.0 से ऊपर के सभी ऑपरेटिंग सिस्टम में स्प्लिट स्क्रीन (Split Screen) की सुविधा मिलती है. इसी तरह पिक्चर इन पिक्चर मोड (PIP), फ्लोटिंग विंडो और क्विक स्विचिंग (Quick Switch) का भी ऑप्शन स्मार्टफोन में मिलता है.
ऐसे आप भी चलाएं एकसाथ दो ऐप
स्प्लिट स्क्रीन का लाभ लेने के लिए आपको सबसे पहले कोई भी दो ऐप्स खोल लेने हैं और फिर स्मार्टफोन में मिनिमाइज बटन को देर तक दबाए रखना है. ऐसा करते ही तुरंत स्क्रीन स्प्लिट हो जाएगी और नीचे की स्क्रीन पर आप दूसरा ऐप चला सकते हैं. आपकी सुविधा के लिए हम यहां तस्वीर जोड़ रहें हैं. इसी तरह से आप फ्लोटिंग स्क्रीन को भी ऑन कर सकते हैं. इसके लिए आपको मिनिमाइज बटन को दबाना है और टॉप राइट कॉर्नर पर दिख रहे तीन डॉट पर क्लिक करना है. यहां आपको फ्लोटिंग विंडो का विकल्प दिखेगा. इस पर क्लिक करते ही आप एक साथ दो-दो काम कर पाएंगे.
एक से दूसरे ऐप पर जाने के लिए आपको क्विक स्विच का विकल्प भी मिलता है. आपको बस मिनिमाइज बटन को दो बार प्रेस करना है और आप तुरंत उस ऐप्लीकेशन पर आ जाएंगे जिस पर आप पहले काम कर रहे थे. ये फीचर सिर्फ आपको एंड्रॉइड फोन में मिलेंगे. हमने यहां आईफोन के फीचर के बारे में जिक्र नहीं किया है.
यह भी पढ़ें: फोन की Brightness से सिर्फ आंख ही नहीं, शरीर के ये हिस्से भी होते हैं प्रभावित, समय रहते संभल जाइए!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)