WhatsApp पर मिल रहे जॉब ऑफर पर भरोसा करना पड़ सकता है महंगा, नौकरी के नाम पर ऐसे अकाउंट किया जा रहा खाली
WhatsApp Scam on rise: वॉट्सऐप पर अगर कोई आपको जॉब ऑफर कर रहा है तो इसपर यकीन न करें. विशेषकर तब जब कंपनी के बारे में आपको ज्यादा पता न हो. बिना जाने कोई भी लेटर एक्सेप्ट न करें.
WhatsApp Job Scam: भारत में वॉट्सऐप का इस्तेमाल 550 मिलियन से ज्यादा लोग करते हैं. इतनी बड़ी संख्या में यूजरबेस होने के चलते स्कैमर इस ऐप से लोगों को अपना शिकार बना रहे है. हाल ही में मुंबई स्थित एक फुटबॉल कोच को वॉट्सऐप पर मिला जॉब ऑफर महंगा पड़ गया और उन्होंने मेहनत से कमाएं करीब 10 रुपये ठग के हाथ चढ़ा दिए. पीड़ित की पहचान जोएल चेट्टी (28 वर्ष) के रूप में हुई है. उन्हें 16 अगस्त को वॉट्सऐप के माध्यम से एक व्यक्ति ने सम्पर्क किया और पार्ट टाइम जॉब की बात कही.
स्कैमर ने जोएल को एक यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब और इसके कंटेंट को लाइक कर स्क्रीनशॉट भेजने को कहा. इसके बदले उन्हें अच्छे पैसे मिलने की बात भी कही गई. इसपर फुटबॉल कोच राजी हो गए और उन्हें स्कैमर ने एक लिंक दिया जिसमें उनसे सभी डिटेल्स भरने को कही गई. शुरुआत में उन्हें 150 रुपये मिले, इसके बाद 2800 रुपये स्कैमर ने उन्हें ट्रांसफर किए. जैसे ही स्कैमर को लगा कि अब जोएल को काम पर यकीन हो गया है तो उसने जोएल से एक अकाउंट खोलने के लिए 9000 रुपये देने की बात कही. इसके बाद टास्क के नाम पर फिर व्यक्ति से 40,000 रुपये लिए गए. इस तरह बहला -फुसला कर स्कैमर ने 16 से 21 अगस्त के बीच जोएल से कुल 9,87,620 रुपये लूट लिए.
इस बारे में जैसे ही जोएल ने अपनी बहन को बताया तो उन्हें लगा कि जोएल किसी स्कैम का शिकार हुआ है और उन्होंने फौरन इस मामलें को पुलिस को बताया और FIR लिखवाई.
ये गलतियां लोगों को पड़ रही भारी
स्कैम का शिकार आप न हो इसलिए हमेसा कॉलर या सेन्डर को पहले वेरिफाई करें. अगर कोई आपको काम के बदल अच्छे पैसे ऑफर कर रहा है तो इसकी भी जांच करें और बिना कुछ जाने-समझे काम शुरू न करें. अपनी निजी डिटेल्स किसी भी हालत में किसी को शेयर न करें. वॉट्सऐप पर कोई अननोन व्यक्ति अगर आपको जॉब के लुए अप्रोच करता है तो सावधान हो जाएं और नंबर को ब्लॉक और रिपोर्ट करें.
इस बात का ध्यान रखें कि कम समय में कभी भी ज्यादा पैसा नहीं कमाया जा सकता. अगर कोई जल्दबाजी में ज्यादा पैसे कमाने की बात कह रहा है तो ऐसे व्यक्ति से भी दू रहें क्योकि ये आपको स्कैम का शिकार बना सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
Reliance AGM 2023: आज 2 बजे से शुरू होगी RIL की एनुअल जनरल मीटिंग, ये सब हो सकता है लॉन्च