(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MWC 2023 : वनप्लस, शाओमी से लेकर मोटोरोला तक, शो में कई स्मार्टफोन हो सकते हैं पेश
MWC 2023 कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है. Xiaomi, Realme, Motorola और OnePlus की ओर से MWC 2023 में शानदार स्मार्टफोन की घोषणा की जाएगी.
MWC 2023 : मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2023 कुछ ही दिन में शुरू होने वाला है. यह 27 फरवरी से 2 मार्च तक चलेगा. इस खास मौके पर Xiaomi, Realme जैसे बड़े स्मार्टफोन ब्रांड और अन्य ब्रांड अपने लेटेस्ट इनोवेशन की घोषणा करेंगे, जिनमें स्मार्टफोन, एक्सेसरीज और बहुत कुछ शामिल हैं. जैसे-जैसे हम शो की तारीख के नजदीक आ रहे हैं, इनमें से कई ब्रांडों के प्रोडक्ट की लीक्स सामने आने लगी हैं. यहां हम आपके साथ साल के सबसे बड़े मोबाइल शो MWC 2023 में लॉन्च होने वाले कुछ शानदार स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं.
MWC 2023 में लॉन्च होंगे ये स्मार्टफोन
Xiaomi 13 Pro
यह MWC 2023 के प्रमुख लॉन्च में से एक है. हालांकि फोन चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है, कंपनी आधिकारिक तौर पर MWC 2023 में उसी के ग्लोबल वर्जन को पेश करेगी. Xiaomi 13 Pro का मुख्य आकर्षण इसका कैमरा सिस्टम है.
Realme GT 3
रियलमी जीटी 3 240 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दुनिया का सबसे तेज चार्जिंग वाला फोन होगा. फोन का ऑफिशियल टीजर सामने आ चुका है, जिसके मुताबिक, फोन सिर्फ 9 मिनट और 30 सेकंड में बैटरी को फुल चार्ज कर सकता है, जबकि 50 फीसदी बैटरी सिर्फ 4 मिनट में चार्ज हो सकती है. इतना ही नहीं, रियलमी जीटी 3 की बैटरी को कुल 80 सेकेंड में 20 फीसदी चार्ज हो सकती है.
मोटोरोला रेज़र 2023
मोटोरोला अपने अगले क्लैमशेल-स्टाइल फोल्डिंग स्मार्टफोन को बड़े कवर डिस्प्ले और एक डुअल-कैमरा सिस्टम के साथ पेश कर सकता है, जिसका नाम मोटोरोला रेजर 2023 होगा. इस फोन के बाकी फीचर्स की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है. हालांकि, 2023-Razr कम से कम 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है.
वनप्लस 11 कॉन्सेप्ट
वनप्लस ने ऑफिशियली अपने लेटेस्ट कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन को नीले रंग की लाइट स्ट्रिप्स और एक मल्टी-कैमरा सिस्टम के साथ टीज़ किया है. हालांकि, कंपनी इनमें से कुछ तकनीकों को अपकमिंग OnePlus प्रोडक्ट में शामिल कर सकती है.
यह भी पढ़ें - कोई नहीं बताएगा इनके बारे में! ये हैं वेब, iOS से लेकर एंड्रॉयड तक में PDF को फ्री में एडिट करने के टूल