Mobile World Congress 2024: टेक्नोलॉजी की दुनिया में घुले रहने वाले लोगों के लिए सबसे बड़ा इवेंट कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है. अगर आप टेक वर्ल्ड से जुड़े रहते हैं तो आप टेक वर्ल्ड के सबसे बड़े इवेंट के बारे में जरूर जानते होंगे. इस इवेंट का नाम मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस है, जिसका आयोजन हर साल किया जाता है. इस बार मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस यानी MWC 2024 का आयोजन स्पेन के बार्सोलोना में आयोजित किया जाएगा. 


MWC 2024 का इंतजार होगा खत्म


मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में दुनियाभर की टेक कंपनियां अपने-अपने नए प्रॉडक्ट और इनोवेटिव टेक्नोलॉजी को पेश करती है. इसके अलावा कंपनी अपने अपकमिंग प्रॉडक्ट को भी पेश करती है, जिसे वो आने वाले समय में पेश करने वाली है. इस बार के मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस इवेंट की शुरुआत 26 फरवरी से होगी और यह इवेंट 29 फरवरी तक चलेगा.


इस दौरान सैमसंग, शाओमी, रियलमी, वीवो, मोटोरोला, लेनोवो, इनफिनिक्स, और टेक्नो जैसी कई टेक कंपनियां भाग लेंगी और अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन को दुनिया के सामने पेश करेंगे. यह एक मेगा इवेंट होगा, जिसमें कई कंपनियां स्मार्टफोन समेत कई टेक प्रॉडक्ट्स या गैजेट्स को लॉन्च कर सकते हैं. स्मार्टफोन के लिए सैमसंग, रियलमी, शाओमी, वीवो जैसी कंपनियों पर ध्यान रहेगा तो वगीं लैपटॉप के लिए एचपी, लेनोवो, डेल और आसुस जैसी कंपनियों पर अपना ध्यान बनाए रखेंगे.


एआई फीचर्स पर होगी दुनिया की नज़र


इस बार के मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में आर्टिफिशियल टेक्नोलॉजी पर ज्यादा ध्यान रहने की उम्मीद है, क्योंकि पिछले एक साल में एआई ने पूरी दुनिया में काफी लोकप्रियता हासिल की है. कई टेक कंपनियां ने अपने कई प्रॉडक्ट्स में एआई फीचर्स को शामिल करना भी शुरू कर दिया है. ऐसे में उम्मीद है कि इस बार के इस टेक्नोलॉजी मेगा इवेंट में कई कंपनियां एआई फीचर्स वाले प्रॉडक्ट को लॉन्च कर सकते हैं.


अगर आप इस खास इवेंट को देखने के लिए जाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए mwcbarcelona की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इस रजिस्ट्रेशन के बाद आपको इस इवेंट का पास मिल जाएगा और फिर आप स्पेन के शहर बार्सोलोना में जाकर इस इवेंट को देख सकते हैं. आपको बता दें कि पिछले बार हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस को देखने के लिए 88,000 लोग गए थे, ऐसे में इस बार के मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस इवेंट को देखने के लिए 1 लाख से ज्यादा लोग बार्सोलोना पहुंच सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


WhatsApp में आएगा एक जरूरी फीचर, रिपोर्ट किए गए चैनल की डिटेल देख पाएंगे यूजर्स