AI Smartphone: स्पेन के मशहूर शहर बार्सिलोना में दुनिया का सबसे बड़ा टेक इवेंट चल रहा है. इस इवेंट का नाम मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस यानी MWC 2024 है. इस इवेंट की दुनियाभर में खूब चर्चाएं हो रही है, क्योंकि इसमें टेक की दिग्गज कंपनियां अपनी-अपनी अनोखी और इनोवेटिव टेक्नोलॉज़िस वाले प्रॉडक्ट्स को लॉन्च कर रही है. इस बार के मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से संबंधित प्रॉडक्ट्स पेश किए जाने की काफी उम्मीदें थी, और ऐसा हुआ भी है. बहुत सारी कंपनियों ने एआई फीचर्स वाले प्रॉडक्ट्स लॉन्च किए हैं. इस बीच जर्मनी की एक टेक कंपनी ने दुनिया का पहला एआई स्मार्टफोन (AI Smartphone) पेश किया है.


दुनिया का पहला एआई स्मार्टफोन


जर्मनी की कंपनी ने इस स्मार्टफोन का एक कॉन्सेप्ट डिजाइन पेश किया है, और इसे फ्यूचर का स्मार्टफोन बताया है. कंपनी ने इस फोन के बारे में कई खास बातें बताई है, और उनमें से एक खास बात है कि यह एक ऐप फ्री स्मार्टफोन है. इसका मतलब है कि इस फोन को यूज़ करने के लिए इसमें कोई भी ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है. यह फोन पूरी तरह से एआई टेक्नोलॉजी पर काम करेगा और इसलिए इसमें किसी भी तरह के ऐप की कोई जरूरत नहीं होगी.


कंपनी ने जानकारी दी है कि इस फोन को क्वॉलकॉम (Qualcomm) और ब्रेन एआई (BrainAI) के साथ मिलकर बनाया गया है. जर्मनी की इस टेक कंपनी का नाम T-Mobile है, जिसने स्मार्टफोन की दुनिया में इस इनोवेटिव ऐप फ्री स्मार्टफोन को पेश किया है. आजकल यूज़र्स हरेक कैटेगेरी के काम के लिए कई ऐप्स को अपने फोन में इंस्टॉल करना पड़ता है और कई बार उन ऐप्स के जरिए हैकर्स फोन की प्राइवेसी भी चुरा लेते हैं. ऐसे में अगर बिना ऐप के ही यूज़र्स के सारे काम हो जाएंगे, तो यह उनके लिए एक बेहतरीन अनुभव हो सकता है.


5-10 साल बाद ऐप यूज़ नहीं करेंगे लोग


कंपनी ने अभी तक इस फोन का सिर्फ कॉन्सेप्ट डिजाइन पेश किया है, लेकिन आने वाले वक्त में कंपनी इस फोन का कमर्शियल मॉडल भी पेश कर सकती है. रायटर्स की एक रिपोर्ट की मानें तो मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2024 के इवेंट में टी-मोबाइल के सीईओ टिम होएटेग्स ने इस फोन के बारे में बात करते हुए जानकारी दी कि, 5-10 साल बाद दुनिया का कोई भी स्मार्टफोन यूज़ कोई भी ऐप यूज़ नहीं करेगा. उन्होंने अपने फोन के बारे में बात करते हुए बताया कि उनका ऐप-फ्री एआई स्मार्टफोन यूज़र्स के कमांड को सुनकर काम करेगा. अगर आपको किसी ट्रैवल डेस्टिनेशन के बारे में कुछ सर्च करना है, तो आप उसे कमांड देंगे और फोन अपने आपको उस ट्रैवल डेस्टिनेशन्स से जुड़ी पिक्चर्स और वीडियो इंफोर्मेशन मुहैया करा देगा.


यह समझने वाली बात यह है कि टी-मोबाइल का यह एआई स्मार्टफोन एलएलएस (LLM) यानी लार्ज लैंग्वेज मॉडल पर काम करता है. कंपनी का कहना है कि इस लैंग्वेज मॉडल को जल्द ही स्मार्टफोन के साथ जोड़ा जाएगा, ताकि यूज़र्स बिना किसी परेशानी से वॉयस कमांड के जरिए स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर सकें. आपको बता दें कि इस लार्ज लैंग्वेज मॉडल का इस्तेमाल चैटबॉट सर्विस प्रदान करने वाली कंपनी करती है.


क्या चैटबॉट की तरह काम करेगा एआई स्मार्टफोन?


भारत में भी हाल ही में ओला के फाउंडर भविष अग्रवाल ने कृत्रिम नाम की एक मेड-इन-इंडिया इंडियन चैटबॉट सर्विस शुरू की है, जिसमें इसी लार्ज लैंग्वेज मॉडल का इस्तेमाल किया गया है. इसके अलावा भारतजीपीटी भी एक कंपनी है, जो भारत सरकार, रिलायंस जियो और आईटीटी की नेतृत्व में Hanooman नाम का एक मॉडल मार्च में लॉन्च करने वाली है, जिसे इसी LLMs मॉडल की मदद से तैयार किया गया है. इसका मतलब है टी-मोबाइल का एआई स्मार्टफोन या फ्यूचर में अन्य कंपनियों द्वारा लॉन्च किए जाने वाले एआई स्मार्टफोन्स भी किसी चैटबॉट सर्विस की तरह ही काम करेंगे.


यह भी पढ़ें:


भारत के कितने लोग अभी भी इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं करते हैं? आंकड़ें जानकर दंग रह जाएंगे आप