Sunita Williams को अंतरिक्ष से वापस लाने के लिए NASA ने बनाया नया प्लान, Elon Musk का SpaceX करेगा मदद!
Sunita Williams Returns: सुनीता विलियम्स को अंतरिक्ष से पृथ्वी पर वापस लाने के लिए नासा कई तरह के नए विकल्पों पर विचार कर रही है. आइए हम आपको बताते हैं कि वह कब तक धरती पर वापस आ सकती है.
Nasa Plans: दुनिया की सबसे बड़ी स्पेस एजेंसियों में से एक नासा आजकल अपने स्पेसक्राफ्ट (Spacecraft) बोइंग स्टारलाइनर (Boeing Starliner) से जुड़ी एक बेहद चुनौतीपूर्ण स्थिति का सामना कर रहा है. इस स्पेसक्राफ्ट ने 6 जून को दो अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) और बुच विल्मोर (Butch Wilmore) को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्पेस (ISS) तक पहुंचाया था. इस स्पेसक्राफ्ट को करीब एक हफ्ते में वापस धरती पर वापस आना था, लेकिन तकनीकी खराबी की वजह से बोइंग स्टारलाइनर वापस नहीं आ पाया.
अंतरिक्ष में फंसे दो एस्ट्रोनॉट्स
इस कारण से भारतीय मूल की अमेरिकी वैज्ञानिक सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर करीब पिछले दो महीनों से आईएसएस में फंसे हुए हैं. अब नासा बोइंग स्टारलाइनर को ठीक करने के साथ-साथ एलन मस्क (Elon Musk) के स्पेसएक्स (SpaceX) से भी बातचीत कर रहा है, ताकि उस स्पेसक्राफ्ट के जरिए अंतरिक्ष में फंसे हुए दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को अगले साल यानी 2025 तक वापस लाया जा सके.
नासा का पहला प्लान क्या था?
दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को लाने के लिए नए स्टारलाइनर कैप्सूल यानी स्टारलाइनर क्रू फ्लाइट टेस्ट (CFT) का उपयोग करना बोइंग का पहला प्रयास था, लेकिन आईएसएस से डॉक होते ही स्पेसक्राफ्ट में थ्रस्टर एनोमेलिज़ और हीलियम लीक्स जैसी कई टेक्निकल प्रॉब्लम्स होने लगीं. इस वजह से नासा को नए प्लान्स के बारे में सोचना पड़ा.
नासा का नया प्लान क्या है?
इस मामले में आई लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को नासा ने ऐलान किया है कि वह विलियम्स और विल्मोर की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए सभी संभावित विकल्पों पर विचार कर रही है. गुरुवार को मीडिया से बातचीत में, नासा के कॉमर्शियल क्रू प्रोग्राम के मैनेजर स्टीव स्टिच ने कहा कि प्राइमरी प्लान अंतरिक्ष यात्रियों को स्टारलाइनर से ही वापस लाने की है, लेकिन वैकल्पिक रणनीतियां भी तैयार की जा रही हैं.
क्या एलन मस्क का स्पेसएक्स करेगा मदद?
एक प्रमुख विकल्प स्पेसएक्स के क्रू 9 मिशन (Crew 9 Mission) का उपयोग करना है, जिसे 25 सितंबर, 2024 को लॉन्च करने के लिए निर्धारित किया गया है. इस मिशन को अगस्त के मध्य में लॉन्च होना था, लेकिन इसमें देरी हो गई है. अब इस मिशन को 25 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा, जिसमें 4 क्रू मेंबर्स को अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन तक ले जाएगा. स्टिच ने बताया कि नासा ने इस प्लान के लिए तत्परता सुनिश्चित करने के लिए स्पेसएक्स के साथ कोऑर्डिनेट किया है.
कब होगी वापसी?
नासा की इस नई रणनीति में स्पेसएक्स का क्रू 9 ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट 4 क्रू मेंबर्स की जगह सिर्फ दो क्रू मेंबर्स को आईएसएस तक ले जाएगा ताकि फरवरी 2025 में वापसी के वक्त वो अपने साथ अंतरिक्ष में फंसे हुए दो अन्य एस्ट्रॉनॉट्स को भी वापस पृथ्वी तक ला सके. इस रणनीति के तहत अंतरिक्ष में फंसे सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को करीब अगले और 6 महीने तक अंतरिक्ष में ही रहना होगा. हालांकि, इस रणनीति पर विचार करने के बाद भी स्टिच ने कहा कि अभी तक इस प्लान को फाइनल नहीं किया गया है.
नासा का मेन प्लान क्या है?
नासा का मेन फोकस बोइंग स्टारलाइनर की तकनीकी समस्याओं को ठीक करने पर है ताकि अंतरिक्ष यात्रियों को उनके अपने मूल स्पेसक्राफ्ट से ही वापस लाया जा सके. हालांकि, स्टारलाइनर पर सॉफ्टवेयर रिकॉन्फिगेरशन की जरूरत है, जो एक बड़ी चुनौती है. नासा स्टारलाइनर कैप्शूल को बिना क्रू मेंबर्स के ही अनडॉक करने पर विचार कर रहा है, जिसके लिए सॉफ़्टवेयर पैरामीटर कॉन्फ़िगर करना जरूरी है. ऐसे में अब यह देखना काफी जरूरी होगा कि अंतरिक्ष में फंसे हुए दोनों एस्ट्रोनॉट्स को किस स्पेसक्राफ्ट से वापस लाया जाएगा.
यह भी पढ़ें:
Meta ने WhatsApp में किया बड़ा बदलाव, हैरान कर देगा यह नया फीचर!