Movie Ticket at 99: कल यानि 13 अक्टूबर को भारत में नेशनल सिनेमा डे मनाया जाएगा. इस दिन सस्ते में लोगों को सिनेमा देखने का लाभ सिनेमाघरों द्वारा दिया जाता है. आप कल सिर्फ 99 रुपये देकर नई-नई मूवीज का आनंद ले सकते हैं. भारत के करीब 4,000 से ज्यादा सिनेमाघर कल लोगों को सस्ते में सिनेमा देखने का मौका दे रहे हैं. अगर आपको या आपके परिवारजनों को मूवीज देखने का शौक है तो आपको कल का दिन वेस्ट नहीं करना चाहिए. आप टिकट बुक माई शो, Paytm आदि से बुक कर सकते हैं.


कैसे बुक करें टिकट? 


ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए आप बुक माई शो, Paytm आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं. आपको जो भी पिक्चर कल देखनी है आप उसे इन प्लेटफॉर्म से चुन लीजिए और सीट्स को तयकर पेमेंट कीजिये. इस तरह आप घरबैठे ऑनलाइन टिकट बुक कर पाएंगे. ध्यान दें, हर सिनेमाघर का चार्ज लोकेशन और टैक्स के हिसाब से कम ज्यादा हो सकता है. टिकट बुक करने से पहले ये जानकारी जरूर चेक कर लें.


क्या इस साल टूटेगा रिकॉर्ड?


पिछले साल नेशनल सिनेमा डे के उपलक्ष्य में 65 लाख लोगों ने सिनेमाघरों में एंट्री ली थी. ये एक नया रिकॉर्ड था. अब देखना होगा कि क्या इस बार नया रिकॉर्ड बनता है या नहीं. नेशनल सिनेमा डे पर देशभर के पॉपुलर सिनेमाघर जैसे PVR INOX, CINEPOLIS, MIRAJ, CITYPRIDE, ASIAN, MUKTA A2, MOVIE TIME, WAVE, M2K, DELITE आदि सेल में पार्टिसिपेट कर रहे हैं.


मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया लिखे गए एक पत्र में कहा गया है कि ये विशेष अवसर सभी उम्र के दर्शकों को सिनेमाई आनंद के एक दिन के लिए एक साथ लाता है, जो इस साल बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों की अविश्वसनीय सफलता का जश्न मनाता है. ये उन सभी फिल्म प्रेमियों की वजह से संभव हो पाया है जिन्होंने इसमें योगदान दिया है.


यह भी पढ़ें:


Twitter ने बैन किए 5 लाख से ज्यादा इंडियन अकाउंट, बताई वजह, आप कभी मत करना ये गलती