इस साल टेक में करीब डेढ़ लाख कर्मचारियों की नौकरी गई, 2023 और दर्द दे सकता है!
ग्लोबल आउटप्लेसमेंट एंड करियर ट्रांजिशनिंग फर्म चैलेंजर के आंकड़ों के अनुसार, साल 2022 में, करीब 965 टेक कंपनियों ने दुनियाभर में 150,000 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है.
Tech Layoffs: यह साल टेक के क्षेत्र में काम करने वालों के लिए काफी मुश्किलों से भरा रहा है. टेक इंडस्ट्री में काफी लोगो ने अपनी नौकरी गवाई. नौकरी जाने के पीछे आर्थिक स्तिथि को जिम्मेदार बताया जा रहा है. ट्विटर, मेटा, एपल समेत कई टॉप टेक कंपनियों ने 2022 में सैकड़ों और हजारों कर्मचारियों को निकाल दिया. हाल ही में सामने आई लेटेस्ट रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि 900 से अधिक टेक कंपनियों ने मिलकर इस साल ग्लोबली 150,000 कर्मचारियों को निकाल दिया है. आइए इस बारे में डिटेल में जानते हैं.
2008 - 2009 में आई बड़ी मंदी का स्तर भी पार
ग्लोबल आउटप्लेसमेंट एंड करियर ट्रांजिशनिंग फर्म चैलेंजर, ग्रे एंड क्रिसमस (global outplacement & career transitioning firm Challenger, Gray & Christmas) के आंकड़ों के अनुसार, साल 2022 में, करीब 965 टेक कंपनियों ने दुनियाभर में 150,000 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है.
यह आंकड़ा 2008 - 2009 में आई महान मंदी के स्तर को भी पार कर चुका है. पुराने आंकड़ों ने दिखाया कि टेक कंपनियों ने 2018 में लगभग 65000 कर्मचारियों को निकाला था, और इससे पहले साल 2009 में भी इतनी ही संख्या में टेक में काम करने वालो ने नौकरी खो दी थी.
2023 में होगी और छटनी
टेक छंटनी के एक क्राउडसोर्स डेटाबेस, Laoffs.fyi के डेटा के मुताबिक, लगभग 1400 टेक कंपनियों ने COVID-19 की शुरुआत के बाद से 2 लाख से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया. इस डाटा के मानें तो 2022 टेक सेक्टर के लिए सबसे खराब साल रहा है. रिपोर्ट में यह भी खुलासा किया गया है कि 2023 की शुरुआत टेक इंडस्ट्री के लोगों के लिए और भी खराब हो सकती है. बता दें, नवंबर के मध्य तक, अमेरिकी टेक क्षेत्र में 73,000 से अधिक कर्मचारियों को मेटा, ट्विटर, सेल्सफोर्स, नेटफ्लिक्स और अन्य टेक कंपनियों ने निकाल दिया गया है. इसके अलावा, भारत में टेक क्षेत्र में 17000 से अधिक लोगों को निकाला गया है. ट्विटर, मेटा और अमेज़न जैसी बड़ी कंपनियों ने मिलकर वैश्विक स्तर पर लगभग 15000 कर्मचारियों की छंटनी की है.
यह भी पढ़ें
क्या आप जानते हैं भारत में सबसे पहला मोबाइल कॉल किसने किया था? वो इस राज्य के मुख्यमंत्री भी थे...