Portable Fan: आजकल भारत के कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है. गर्मी की वजह से लोगों को जीना मुश्किल हो रहा है. दिल्ली से लेकर मुंबई तक और कोलकाता से लेकर राजस्थान तक का तापमान 40 से 55 डिग्री तक भी पहुंच रहा है. ऐसे में इन राज्यों के लोग अपने-अपने घरों में एसी, कूलर पंखे आदि का तगड़ा इंतजाम कर रहे हैं, ताकि गर्मी के मौसम से निपटा जा सके, लेकिन घर से बाहर काम पर जाने वाले लोगों का हाल फिर भी बुरा है.
नेहा कक्कड़ ने ढूंढा नया जुगाड़
अब एसी-कूलर को लेकर बाहर तो नहीं जा सकते. ऐसे में लोग अपने-अपने तरह का जुगाड़ ढूंढ रहे हैं और गर्मी का सामना कर रहे हैं. इसी क्रम में बॉलीवुड की फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ ने भी एक नया और बेजोड़ जुगाड़ ढूंढा है. नेहा कक्कड़ का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो गर्मी से निपटने के लिए अपने हाथ में एक अज़ीब सा गैजेट लिए घूम रही है.
वीडियो में देखा जा रहा है कि नेहा इस गैजेट को अपने फेस के आगे रखकर दबा रही हैं और उससे उनके चेहरे पर हवा लग रही है. हमने नेहा कक्कड़ का अपने इस आर्टिकल में अटैच किया है. आप पहले इस वीडियो को देखें और उसके बाद हम आपको इस प्रॉडक्ट के बारे में बताते हैं.
इस गैजेट का नाम और कीमत
हमने इस प्रॉडक्ट की पड़ताल की तो अमेजन पर पाया कि इस अनोखी चीज़ का नाम हैंड प्रेस फ्रूट फैन टॉय है. यह आउटडोर के लिए एक छोटा पॉकेट फैन है. इसे आप पोर्टेबल समर फैन भी कह सकते हैं. इसे बच्चों के लिए खिलौने के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है. इस छोटा सा स्टिक है, जिसके ऊपरी हिस्सा पर फल का डिजाइन बना हुआ है और उसमें छोटे-छोटे पंखूड़ियों के साथ एक छोटा पंखा बना हुआ है.
इस गैजेट कि निचले हिस्से में एक पंप जैसी चीज है, जिसे दबाने पर पंखूड़ियां घूमने लगती है. अमेज़न पर इस पोर्टेबल पॉकेट फैन की मात्र 194 रुपये से शुरू होती है. हालांकि, भीषण गर्मी के इस मौसम में रोज बाहर जाने वाले लोगों के लिए यह पॉकेट पोर्टेबल फैन काफी काम का गैजेट साबित हो सकता है.
यह भी पढ़ें: इन Tower Coolers पर मिल रहे शानदार ऑफर्स, भीषण गर्मी में भी मिलेगी दिसंबर वाली ठंडक