Netflix Basic with Ads Plan : नेटफ्लिक्स ने लॉन्च किया अपने यूजर्स के लिए ऐड-आधारित सस्ता प्लान, जानें डिटेल्स!
Netflix Ad-supported Plan Price: नेटफ्लिक्स के नए ‘बेसिक विद ऐड्स’ प्लान के प्राइस US में 6.99 डॉलर है जो कि इंडियन करेंसी में करीब 575 रुपये हैं। आइए इस नए प्लान के बेनिफिट्स के बारे में जानते हैं.
Netflix Ad-supported Plan : नेटफ्लिक्स ने अपने यूजर्स के लिए एक नया ऐड आधारित बेसिक प्लान (Ad-supported Basic Plan) पेश किया है, जिसकी शुरुआत अगले महीने यानी नवंबर से हो जाएगी। कंपनी के अनुसार, नेटफ्लिक्स का यह नया ‘Basic with Ads’ प्लान फिलहाल 12 देशों में रोल आउट किया जाना है। इन देशों में ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, कोरिया, मैक्सिको, स्पेन, यूके और यूएस शामिल हैं। आइए इस आर्टिकल से जानते हैं इस प्लान की कीमत और बाकी डिटेल।
Netflix के ‘बेसिक विद ऐड्स’ प्लान की कीमत
नेटफ्लिक्स के नए ‘बेसिक विद ऐड्स’ प्लान के प्राइस US में 6.99 डॉलर है जो कि इंडियन करेंसी में करीब 575 रुपये हैं। भारत में नेटफ्लिक्स ने अभी इस प्रकार के किसी प्लान को अनाउंस नहीं किया है। इस समय भारत में 500 रुपये की कीमत में नेटफ्लिक्स का बेसिक से बेहतर स्टैन्डर्ड प्लान (Standard Plan) उपलब्ध है। Netflix का नया ऐड प्लान कब और कहां आएगा, आइए जानते हैं-
- 1 नवंबर से कनाडा और मैक्सिको में
- 3 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, कोरिया, यूनाइटेड किंगडम और यूनाइटेड स्टेट्स में
- 10 नवंबर से स्पेन में
नेटफ्लिक्स के बेसिक विद ऐड्स प्लान की जानकारी
नेटफ्लिक्स के अनुसार, इस नए प्लान के फायदे इसके अभी चल रहे बेसिक प्लान के जैसे ही होंगे मगर कुछ चेंजेज भी होंगे जिस वजह से इसकी कीमत कम हो जाएगी। US में नेटफ्लिक्स के बेसिक प्लान की कीमत 9.99 डॉलर है और इस नए बेसिक विद ऐड्स प्लान के प्राइस 6.99 डॉलर है। अब बात करते हैं इस नए प्लान के बेनिफिट्स की तो आप ये जान लें कि इसमें कॉन्टेन्ट, पर्सनलाइज्ड यूजर एक्सपीरियंस (Personalised User Experience) और कनेक्ट होने वाले डिवाइस (Connected Devices) की मैक्सिमम संख्या बेसिक प्लान जैसी है।
दोनों ही प्लांस पर यूजर्स केवल 1 कनेक्टेड डिवाइस (Connected Device) यूज कर सकेंगे। इसी के साथ अंतर यह होगा कि यूजर्स कंपनी के नए ऐड-आधारित बेसिक प्लान में मूवी या टीवी शो को डाउनलोड नहीं कर सकेंगे साथ ही बता दें कि कुछ मूवी और शो बेसिक विद एड्स प्लान पर सपोर्ट नहीं करेंगे। कंपनी ने यह भी कहा है कि इस नए प्लान में यूजर्स को प्रत्येक घंटे 4 से 5 मिनट के ऐड शो होंगे।
यह भी पढ़ें