Netflix ends Password Sharing: फ्री में हमे कोई चीज मिल जाए तो उसकी खुशी कुछ और ही होती है. आप सभी ने भी कोई न कोई मूवी देखने के लिए अपने दोस्त का नेटफ्लिक्स अकाउंट कभी न कभी जरूर लिया होगा. लेकिन अब आप ऐसा नहीं कर पाएंगे. दरअसल, भारत में आज से कंपनी ने पासवर्ड शेयरिंग सिस्टम खत्म कर दिया है और यूजर्स को एक ईमेल इससे जुड़ा भेजा जा रहा है. ईमेल में कंपनी यूजर्स को कह रही है कि उनका अकाउंट सिर्फ उनके और उनके घर के सदस्यों के लिए है. यदि आपके घर के बाहर कोई अन्य व्यक्ति आपके खाते का उपयोग कर रहा है तो उन्हें अपनी प्रोफ़ाइल एक नए खाते में ट्रांसफर करनी होगी जिसके लिए उन्हें भुगतान कर और अपना पासवर्ड बदलना होगा.
फालतू के लॉगिन को तुंरत हटाएं
OTT प्लेटफॉर्म की ओर से ये कदम अचानक उठाया गया है. हालांकि लम्बे से कंपनी पासवर्ड शेयरिंग को खत्म करने की बात कह रही थी. कई देशो में नेटफ्लिक्स ने पहले ही पासवर्ड शेयरिंग को खत्म कर दिया है. इससे कंपनी का यूजरबेस भी बड़ा है. नेटफिक्स ने एक ब्लॉगपोस्ट शेयर किया है जिसमें कंपनी ने लिखा कि कंपनी ये ईमेल उन सदस्यों को भेजेगी जो भारत में अपने घर के बाहर नेटफ्लिक्स अकाउंट साझा कर रहे हैं. एक नेटफ्लिक्स खाता एक परिवार द्वारा उपयोग के लिए है. उस परिवार में रहने वाला हर कोई नेटफ्लिक्स का उपयोग कर सकता है, चाहे वे कहीं भी हों - घर पर, चलते-फिरते या छुट्टी पर. यूजर्स ट्रांसफर प्रोफ़ाइल और Manage Access Devices जैसी नई सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं.
कंपनी ने आगे लिखा कि हम मानते हैं कि हमारे सदस्यों के पास मनोरंजन के कई विकल्प हैं. यही कारण है कि कंपनी विभिन्न प्रकार की नई फिल्मों और टीवी शो में भारी निवेश करना जारी रखती है. चाहे आपका टेस्ट, मूड या भाषा कुछ भी हो और आप जिसके साथ भी देख रहे हों, नेटफ्लिक्स पर देखने के लिए हमेशा कुछ न कुछ संतोषजनक होता है.
अगर आपने अपना नेटफ्लिक्स अकाउंट पहले किसी व्यक्ति को दिया था तो आप इसे Manage Access Devices में जाकर हटा सकते हैं. यदि आप अपना अकाउंट टीवी पर देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नेटफ्लिक्स हाउसहोल्ड को ऑन करना होगा. कंपनी ने कहा कि जो डिवाइस इस टीवी के समान इंटरनेट कनेक्शन का उपयोग करते हैं वे स्वचालित रूप से यूजर्स के नेटफ्लिक्स हाउसहोल्ड का हिस्सा बन जाएंगे.
यह भी पढ़ें: Honor जल्द लॉन्च करेगी Pad X9, स्पेक्स और कीमत अभी जान लीजिए