Netflix New Plan: नेटफ्लिक्स काफी लोगों की पसंद है. लोग नेटफ्लिक्स (Netflix) का इस्तेमाल एंटरटेनमेंट के तौर पर वेब सीरीज (web series) या मूवीज (movies) देखने के लिए करते हैं. इस OTT प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल इसके लिए दुनियाभर में खूब किया जाता है. बहुत कम समय में नेटफ्लिक्स ने ग्राहकों के बीच तेजी से अपनी एक खास पहचान बना ली थी. लेकिन फिर धीरे-धीरे समय के साथ इसकी लोकप्रियता कम होती गई और ऐसा भी हुआ कि नेटफ्लिक्स को अपने सब्सक्राइबर्स (Subscribers) भी गंवाने पड़े. अब इसके साथ आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ा. यह सब होने के बाद कंपनी ने हाल ही में अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म में कुछ बड़े बदलाव करने को कहा था.


कंपनी ने कहा था कि इस नए बदलाव से यूजर को नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन लेना सस्ता पड़ेगा. अब कोई कंपनी ऐसे ही कोई प्लान सस्ता नहीं करती, तो नेटफ्लिक्स ने भी अपने प्लान को सस्ता करने के साथ ही इसमें एक ट्विस्ट जोड़ा. यहां हम आपको नेटफ्लिक्स के इस नये प्लान के बारे में सब कुछ डिटेल्स में बता रहे हैं.


आएंगे सस्ते सब्सक्रिप्शन प्लान


नेटफ्लिक्स को पिछले कुछ समय से नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. कंपनी अपने सब्सक्राइबर्स गवा रही थी. अब इसी परेशानी का हल निकालने के लिए कंपनी ने ऐसा कदम उठाया है कि यूजर्स भी फायदा हो और कंपनी को नुकसान भी न उठाना पड़े. लेकिन इस नए कदम से यूजर्स का वेब सीरीज या मूवी देखने का मजा थोड़ा किरकिरा जरूर हो सकता है. दरअसल, नेटफ्लिक्स ने हाल ही में बताया है कि अब वह अपने सस्ते सब्सक्रिप्शन पेश करने जा रही है और इन सस्ते प्लान में प्रचार भी दिखाएगी. यदि आप नेटफ्लिक्स का यह सस्ता प्लान लेते हैं, तो आप पहले की तरह नेटफ्लिक्स पर ऐड फ्री कंटेंट नहीं देख पाएंगे.


कंपनी ने एड का सिस्टम इसलिए जोड़ा है क्योंकि ऐड (ad) की वजह से कंपनी के रेवेन्यू में इजाफा होगा. जानकारी के लिए बता दें कि कुछ समय पहले ही कंपनी ने अपने सब्सक्रिप्शन (subscription) की कीमत में कमी की थी और अब अपने सस्ते प्लान्स को ऐड के साथ जोड़ने की बात पेश कर दी है.


OnePlus Nord 2T : OnePlus का Nord 2T स्मार्टफोन इस दिन भारत में हो सकता है लॉन्च, जानें पूरी डिटेल्स