Netflix Gaming Service: दुनिया का सबसे पॉपुलर वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) जल्द ही यूजर्स के लिए वीडियो गेमिंग सर्विस भी लॉन्च करने जा रहा है. अब आधिकारिक तौर पर भी कंपनी की ओर से इसको लेकर जानकारी सामने आ रही हैं. जानकारी के अनुसार, नेटफ्लिक्स की वीडियो गेमिंग सर्विस शुरुआत में स्मार्टफोन तक सीमित होगी. साथ ही यदि आपके पास नेटफ्लिक्स का सब्स्क्रिप्शन पहले से ही मौजूद है तो आप मुफ्त में इस गेमिंग एक्सपीरियंस को इंजॉय कर सकते हैं.
नेटफ्लिक्स ने अपने बयान में कहा, "हम वीडियो गेमिंग सर्विस लॉन्च करने के शुरुआती दौर में हैं. ऑरिजिनल फिल्मस, ऐनिमेशन और अनस्क्रिपटेड टीवी की तर्ज पर ही हम गेमिंग को भी कंटेंट कैटेगरी के तौर पर देख रहे हैं." साथ ही अपने बयान में उसने कहा, "हमारे सभी सब्सक्राइबर्स को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के गेमिंग की ये सुविधा प्रदान की जाएगी. शुरुआत में हम मोबाइल डिवाइस पर अपना गेमिंग फीचर उपलब्ध कराएंगे. ये इस बात को समझने का बिलकुल सही समय है कि कैसे हमारे यूजर गेमिंग के दीवाने हैं."
Mike Verdu को बनाया है गेमिंग सर्विस का हेड
बता दें कि, नेटफ्लिक्स ने हाल ही में इलेक्ट्रॉनिक आर्टस (EA) और Oculus के पूर्व कार्यकारी Mike Verdu को अपनी गेमिंग सर्विस के हेड के तौर पर नियुक्त किया है. ऐसा माना जा रहा है कि नेटफ्लिक्स गेमिंग मार्केट में पहले से मौजूद Apple Arcade के जैसा ही होगा. हालांकि इसके क्या फीचर होंगे और इसमें किस तरह के गेम्स अवेलेबल होंगे इस बात को लेकर अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
इसके अलावा, Netflix ने हाल ही में अपनी दो नई सर्विस, किडस रिकैप ईमेल और किड्स टॉप 10 Row को लॉन्च करने की घोषणा की है. इनका उद्देश्य प्लेटफॉर्म को बच्चों के लिए अधिक फ्रेंडली बनाना है.
यह भी पढ़ें
Oppo Watch 2 Launch: 27 जुलाई को लॉन्च होगी Oppo Watch 2, इन फीचर्स से होगी लैस