Netflix: नेटफ्लिक्स ला सकता है ये शानदार फीचर, मिलेगा एंटरटेनमेंट का नया डोज
Netflix Livestreaming Option: नेटफ्लिक्स जल्द ही डांस 100 को स्ट्रीम करने जा रहा है और यह लाइव वोटिंग के लिए सबसे अच्छा तरीका हो सकता है.
Netflix Livestreaming: नेटफ्लिक्स नए ग्राहकों को जोड़ने के लिए कई नए ऑप्शन पर विचार कर रहा है. यह एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जो पासवर्ड-शेयरिंग के साथ-साथ एक सस्ता, एड-सपोर्टिंग ऑप्शन को रोकता है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग स्ट्रीमिंग सर्विस का इस्तेमाल करना शुरू कर दें, जो कड़े कंपटीशन का सामना कर रही है और रिवेन्यू बढ़ाने के लिए बहुत दबाव है. ग्रोथ को बढ़ावा देने की दिशा में पाइपलाइन में अगली चीज लाइव-स्ट्रीमिंग हो सकती है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, नेटफ्लिक्स प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीमिंग शुरू करने की सोच रहा है. यह नया ऑप्शन शुरू में स्टैंड-अप स्पेशल, लाइव कॉमेडी शो और अनस्क्रिप्टेड शो के लिए उपलब्ध हो सकता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि नेटफ्लिक्स का आने वाला लाइव-स्ट्रीमिंग फीचर इस समय डिवेलपमेंट के शुरुआती फेज में है, लेकिन एक बार लागू होने के बाद, यह नेटफ्लिक्स को अपने व्यूअर्स से कंपटीशन सीरीज और टेलेंट हंट शो के लिए लाइव वोटिंग की सुविधा देगा. नेटफ्लिक्स जल्द ही डांस 100 को स्ट्रीम करने जा रहा है और यह लाइव वोटिंग के लिए सबसे अच्छा तरीका हो सकता है.
नेटफ्लिक्स अपने "नेटफ्लिक्स इज़ ए जोक" फेस्टिव के लिए आने वाले लाइव-स्ट्रीमिंग ऑप्शन का भी इस्तेमाल कर सकता है. इस फेस्टिव में लॉस एंजिल्स में लगभग 300 स्टैंड-अप परफोर्मेंश हुए. आर्टिस्ट में डेव चैपल, लैरी डेविड और पीट डेविडसन थे. लाइव-स्ट्रीमिंग स्टैंड-अप शो नेटफ्लिक्स को नई स्ट्रीम खोलने की सुविधा दे सकते हैं, जैसे कि उन शो के लिए विशेष रूप से चार्ज करना. हालांकि, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि नेटफ्लिक्स इस आने वाले फीचर को मोनेटाइज करने की प्लानिंग बना रहा है या नहीं.
यह भी पढ़ें: QR Code: एटीएम मशीन पर यूपीआई कोड स्कैन करके कैश निकालने का ये है तरीका
यह भी पढ़ें: OxygenOS 12: वन प्लस के इन यूजर्स के लिए मिलने वाले हैं नए फीचर्स, जानिए कैसे