Netflix Cheap Plans: अगर आप भी नेटफ्लिक्स के लोकप्रिय शोज इसलिए नहीं देख पाते हैं, क्योंकि नेटफ्लिक्स के प्लांस महंगे हैं, तो आपके लिए बड़ी खबर है. Netflix जल्द सस्ते प्लांस लॉन्च करने जा रहा है. इस नई लॉन्चिंग के लिए नेटफ्लिक्स ने माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के साथ पार्टनरशिप भी की है. अब माइक्रोसॉफ्ट Netflix का ग्लोबल एडवरटाइजिंग टेक्नोलॉजी और सेल्स पार्टनर बन चुका है. दरअसल, नेटफ्लिक्स के काफी महंगे प्लांस की वजह से कंपनी को काफी नुकसान हो रहा था. नुकसान की भरपाई करने के लिए कंपनी ने यह योजना बनाई है कि वो सस्ते प्लांस पेश करेगी. हालांकि इसके साथ यूजर्स को विज्ञापन देखने को मिलेंगे.


कंपनी के ब्लॉग के अनुसार, Netflix के सस्ते प्लान तो लॉन्च होंगे, लेकिन इसके साथ आपको विज्ञापन भी देखने को मिलेंगे. Microsoft ने एक ब्लॉग में कहा, Netflix ने अपने पहले एड सपोर्ट पार्टनर की घोषणा कर दी है. इन नए और सस्ते प्लान की लॉन्चिंग के साथ यूजर्स को अवार्ड जीतने वाले Shows देखने को मिलेंगे. Netflix पर दिखने वाले सभी Ad माइक्रोसॉफ्ट के और एक्सक्लूसिव होंगे. विज्ञापन के साथ यूजर्स की प्राइवेसी की भी सुरक्षा की जाएगी, हालांकि नए प्लान की कीमत कितनी होगी इस संबंध में कोई खुलासा नहीं हुआ है.


Netflix को लगातार हो रहा नुकसान


नेटफ्लिक्स के प्लान महंगे होने की वजह से कंपनी को लगातार नुकसान हो रहा है. Netflix भी इस बात को मानता है कि उसके प्लान अन्य प्लेटफॉर्म के मुकाबले महंगे हैं. इसी वजह से उसे नुकसान उठाना पड़ रहा है. नुकसान की भरपाई के लिए ही कंपनी ने कुछ महीने पहले गेमिंग सर्विस पेश की है.


Netflix Gaming Tab


Netflix के एप में गेमिंग का टैब दिया जा रहा है जिस पर टैप करके आपको गेम दिख जाएंगे. गेम (Game) के लिए ग्राहकों से अलग से कीमत नहीं ली जाएगी. नेटफ्लिक्स के सब्सक्रिप्शन में ही गेमिंग सर्विस मिल रही है. वहीं, गेमिंग के दौरान किसी भी यूजर को कोई भी विज्ञापन नहीं दिखाया जाएगा. नेटफ्लिक्स (Netflix) ने अपनी गेमिंग सर्विस (Gaming Service) के साथ भाषा का पूरा ध्यान रखा है. इसमें आप हिंदी, बांग्ला, पंजाबी और मराठी आदि भाषाओं में गेमिंग का आनंद ले सकते हैं. इसके अलावा, गेम की डिफॉल्ट भाषा अंग्रेजी है.


Samsung के ये दो स्मार्टफोन हुए 3000 रुपये सस्ते, फीचर्स और नई कीमत जान खरीदने का करेगा मन