नेटफ्लिक्स के भारतीय यूजर के लिए खुशखबरी है. अब आप हिंदी में भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. भारत में वीडियो स्ट्रीमिंग कंपनी ने इंटरफेस को हिंदी में लांच करने की घोषणा की है. कंपनी ने भारतीय यूजर के लिए बड़ी खबर बताया है. इससे पहले भारतीय ग्राहकों के लिए स्मार्टफोन पर नेटफ्लिक्स ऐप्लीकेशन अंग्रेजी में था. मगर अब नए वर्जन लांच होने से नेटफ्लिक्स पर हिंदी में टाइप कर देश-विदेश की फिल्में और वेब सीरीज को ढूंढा जाना आसान हो जाएगा.


नेटफ्लिक्स पर हिंदी में ढूंढना हुआ आसान


अंग्रेजी से हिंदी में इंटरफेस स्विच करने के लिए नेटफ्लिक्स ऐप्लीकेशन पर लॉग इन करना होगा. इससे उनका यूजर इंटरफेस हिंदी में हो जाएगा. अगर आपके पास पारिवारिक सदस्यों के कई प्रोफाइल हैं तो यूजर प्रोफाइल को सेलेक्ट करने की जरूरत पड़ेगी. यहां पर लैंग्वेज ड्रापडाउन में जाकर हिंदी सेलेक्ट करना होगा. अब आपका नेटफ्लिक्स इंटरफेस प्रोफाइल हिंदी में हो जाएगा. नेटफ्लिक्स पर एक खाते के तहत पांच लोग अपने प्रोफाइल बना सकते हैं.


नेटफ्लिक्स का भारत में हिंदी वर्जन लांच

कंपनी की भारतीय परिचालन उपाध्यक्ष (कंटेंट) मोनिका शेरगिल ने कहा, "हमें उम्मीद है कि नए इंटरफेस से हिंदी पसंद करनेवालों को ज्यादा सुविधा होगी." उन्होंने कहा कि नया यूजर इंटरफेस कंपनी को ज्यादा लोगों तक पहुंच बनाने में मददगार साबित होगा. नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन प्लान प्रति महीने 199 रुपये से शुरू होकर 799 रूपये तक जाता है. भारत में कंपनी चार अलग-अलग दामों के रेंज में यूजर को सेवा मुहैया कराती है. नेटफ्लिक्स का नया इंटरफेस टीवी, डेस्कटॉप और मोबाइल तीनों जगह इस्तेमाल किया जा सकता है.


Oneplus 8 स्मार्टफोन खरीदने से पहले जान लीजिये 5 बड़ी बातें, Xiaomi से है मुकाबला


खरीदना चाहते हैं नया मोबाइल फोन और बजट है 10 हजार से कम, तो ये रहे बेस्ट ऑप्शन्स