Netflix Plans: ओटीटी की जानी-मानी कंपनी नेटफ्लिक्स जल्द सब्सक्रिप्शन कॉस्ट बढ़ा सकती है. रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी बुधवार को होने वाली मीटिंग में नई कीमतों का ऐलान कर सकती है. कंपनी द्वारा पासवर्ड शेयरिंग खत्म करने के बाद तीसरे क्वार्टर में नेटफ्लिक्स के 6 मिलियन सब्सक्राइबर्स बड़े हैं. हालांकि ये ग्राफ अभी भी कम है क्योकि पासवर्ड को शेयर कर नेटफ्लिक्स यूज कर रहे लोगों की संख्या 100 मिलियन के आस-पास थी. कंपनी को उम्मीद है कि वह जल्द सभी सब्सक्राइबर्स को वापस हासिल कर लेगी.
लोगों की जरूरत बन रहा नेटफ्लिक्स
रायटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, बर्नस्टीन के विश्लेषकों ने कहा कि नेटफ्लिक्स अब एक जरूरत बन गया है और दुनियाभर के बाजारों में लोग इसे यूज कर रहे हैं. ऐसे में किसी बड़ी कंपनी के लिए चुनौती ये है कि ये कैसे अपना विकास जारी रखती है. बता दें, अक्टूबर की शुरुआत में एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें ये कहा गया था कि कंपनी हॉलीवुड अभिनेताओं की हड़ताल खत्म होने के बाद कीमतों को बढ़ा सकती है. दरअसल, हॉलीवुड अभिनेता AI के बाजार में आने से इसका इंडस्ट्री पर जो प्रभाव पड़ेगा इसको लेकर पिछले लंबे समय से हड़ताल कर रहे हैं.
पिछले साल कंपनी ने लॉन्च किया था Ads सपोर्टेड प्लान
नेटफ्लिक्स ने पिछले साल ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए एक ads सपोर्टेड सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किया था. इसकी कीमत 6.99 डॉलर (लगभग 578 रुपये) प्रति महीना थी. अब विश्लेषकों का कहना है कि कंपनी जल्द Ads फ्री वाले प्लान की कीमत बढ़ा सकती है ताकि बेस प्लान की तरफ ज्यादा लोग स्विच करें. इससे कंपनी का यूजरबेस तो बढ़ेगा ही, साथ ही Ads की वजह से रेवेन्यू भी अच्छा होगा. हालांकि पासवर्ड शेयरिंग खत्म करने के बाद कंपनी के Ads फ्री प्लान की तरफ ज्यादा लोगों ने स्विच किया है.
विज्ञापन दिखाकर ज्यादा कमाई का प्लान
इनसाइडर इंटेलिजेंस विश्लेषक रॉस बेन्स ने कहा कि कंपनी इस तरीके से संभवतः अगले साल अपने विज्ञापन-समर्थित दर्शकों की संख्या दोगुनी कर देगी. उन्हें उम्मीद है कि नेटफ्लिक्स समय के साथ प्रतिद्वंद्वियों की बराबरी करते हुए यूजर्स को अधिक विज्ञापन दिखाएगा. विजिबल अल्फा के अनुमान के अनुसार, ads टियर से सितंबर में समाप्त तीसरी तिमाही में कंपनी के साथ 2.8 मिलियन ग्राहक जुड़ने के साथ लगभग 188.1 मिलियन डॉलर का राजस्व आने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें:
WhatsApp मोबाइल से पहले डेस्कटॉप में दे रहा है ये फीचर, जानिए इसके बारे में डिटेल