Netflix, Prime, Zee5 या Hotstar, किस OTT Platform का प्लान सबसे सस्ता? जानिए पूरी डिटेल
Netflix, Prime, Hotstar Monthly Plan: ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के प्लान्स महंगे होते जा रहे हैं. Disney+ Hotstar, Amazon Prime, Zee5, Netflix और Alt Balaji जैसे कई प्लेटफॉर्म्स हैं जो भरपूर मनोरंजन देते हैं.
OTT Platforms Monthly Plans: भारत में मनोरंजन के शौकीनों के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म की लिस्ट काफी लंबी होती जा रही है. डिज्नी + हॉटस्टार, अमेजन प्राइम, जी5, नेटफ्लिक्स या अल्ट बालाजी जैसे तमाम ओटीटी प्लेटफॉर्म हैं, जो लोगों को भरपूर मनोरंजन देते हैं. लेकिन समय के साथ साथ इन ओटीटी प्लेटफॉर्म का मंथली प्लान भी महंगा होता जा रहा है. ऐसे में मनोरंजन के शौकिनों को ये जानना बेहद जरूरी है कि किस प्लेटफॉर्म पर महीने भर का प्लान कितना सस्ता मिल रहा है.
डिज्नी + हॉटस्टार
डिज्नी + हॉटस्टार के मोबाइल यूजर्स को 3 महीने के 149 रुपये लगते हैं. इस प्लान के तहत यूजर्स सिंगल स्क्रिन पर लॉग इन कर सकते हैं. इसके बाद सुपर प्लान आता है, जिसमें दो यूजर्स लॉग इन कर सकते हैं. इसमें 1080p का रिजॉल्यूशन मिल जाता है. इसके बाद प्रीमियम मेंबर तीन महीने के लिए सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं. प्रीमियम मेंबर्स को तीन महीने के लिए 499 रुपये खर्च करने पड़ेंगे, जिसमें चार Screen पर लोग वीडियो देख सकेंगे. इसमें 2160p का रिजॉल्यूशन मिल जाता है.
नेटफ्लिक्स का प्लान इतने रुपये से शुरू
नेटफ्लिक्स आपके मनोरंजन की जरूरतों को पूरा करने के लिए कई तरह के प्लान चला रहा है. इसके तहत मोबाइल के लिए 149 रुपये प्रति महीने देने पड़ेंगे. बेसिक प्लान 199 रुपये प्रति महीने के हिसाब से आता है. इसमें आप सिंगल स्क्रीन पर फिल्में देख पाएंगे. आप इस प्लान के साथ लैपटॉप भी फिल्में देख सकते हैं. इसके बाद 499 रुपये के मंथली प्लान में आप 2 स्क्रीन पर फिल्में देख सकते हैं. वहीं, 649 रुपये प्रति महीने पर आप 6 स्क्रीन पर एक साथ फिल्में देख सकते हैं.
ये है अमेजन प्राइम का मंथली प्लान
अमेजन प्राइम का मंथली प्लान 299 रुपये का आता है. इसके बाद तीन महीने के लिए 599, 12 महीने के लिए 1499 और एक सालाना प्लान 799 रुपये का है.
जानें- कितने का है जी-5 का प्लान
जी-5 का कोई मंथली प्लान नहीं है. 6 महीने के प्लान में आपको 699 रुपये, 12 महीने के प्लान के लिए 899 रुपये और 12 महीने के प्रीमियम प्लान के लिए 1199 रुपये चुकाने होंगे.
ये भी पढ़ें-
BGMI की राह पर चला Free Fire, जल्द लॉन्च होगा इंडिया का स्पेशल वर्ज़न!