भारत में Netflix-Disney कंटेंट में अश्लीलता और हिंसा पर चलेगी कैंची, सरकार की पहल
भारत में नेटफ्लिक्स (Netflix) और अमेजन ने जबरदस्त पॉपुलैरिटी हासिल की है, मार्केट में मैक्सिमम हिस्सेदारी इन्हीं दोनों की है.
भारत में आने वाले दिनों में ओटीटी प्लेटफॉर्म (ott platform) नेटफ्लिक्स Netflix, प्राइम वीडियो, डिजनी Disney और अन्य को अपने अपलोड किए गए कंटेंट में मौजूद अश्लीलता और हिंसा पर कैंची चलानी पड़ सकती है. बिजनेस टुडे की एक खबर के मुताबुक, एक सरकारी दस्तावेज़ और विश्वसनीय सोर्स का कहना है कि भारत सरकार ने ओटीटी कंपनियों को इस बारे में सूचित किया है कि उनकी कंटेंट को ऑनलाइन करने से पहले अश्लीलता और हिंसा के लिए इंडिपेंडेंट टेस्ट से गुजरना चाहिए.
20 जून को एक मीटिंग हुई थी
रिपोर्ट के मुताबिक, ओटीटी या स्ट्रीमिंग कंपनियों को सूचना और प्रसारण मंत्रालय (Ministry of Information and Broadcasting) में 20 जून को एक मीटिंग हुई थी. इसी मीटिंग में इन कंपनियों को इस बारे में एक प्रस्ताव दिया गया था. इस पर कंपनियों को अपत्ति हुई थी और तब कोई फैसला तत्काल नहीं लिया जा सका था. इस मीटिंग में इंडस्ट्री के एक अंदरूनी सोर्स ने यह जानकारी दी थी.
अश्लीलता और अश्लील कंटेट पर जताई थी चिंता
सूचना और प्रसारण मंत्रालय (Ministry of Information and Broadcasting) ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अश्लीलता और अश्लील कंटेट की मौजूदगी के बारे में चिंता जताई थी. इस बारे में संसद सदस्यों, नागरिक समूहों और आम जनता की तरफ से आपत्ति जताई थी. आपको बता दें, भारत में नेटफ्लिक्स (Netflix) और अमेजन ने जबरदस्त पॉपुलैरिटी हासिल की है, मार्केट में मैक्सिमम हिस्सेदारी इन्हीं दोनों की है. पॉपु पार्टनर्स एशिया के पूर्वानुमान में कहा गया है कि, देश का स्ट्रीमिंग बाजार 2027 तक 7 बिलियन डॉलर तक चला जाएगा.
इंडिपेंडेंट पैनल सेट अप करने का आग्रह
उस मीटिंग में अधिकारियों ने इंडस्ट्री से कंटेंट (ott content) का रिव्यू करने के लिए एक इंडिपेंडेंट पैनल सेट अप करने का आग्रह किया, ताकि अनुपयुक्त सामग्री की पहचान करने और उसे हटाने में सक्षम बनाया जा सके. सरकार ने अधिक सक्रिय दृष्टिकोण की जरूरत पर फोकस करने को कहा है ताकि इंटरनेशनल कंटेंट सहित स्ट्रीमिंग कंटेंट आचार संहिता का पालन करते हों.
यह भी पढ़ें
पैसे रखिए तैयार, आज आधी रात से Realme Narzo 60 series 5G की शुरू हो रही सेल