Netflix News: भारत में भी उपलब्ध है नेटफ्लिक्स प्रोफाइल ट्रांसफर फीचर, जानें कैसे करें इस्तेमाल
Netflix Profile Transfer: नेटफ्लिक्स ने कहा है कि उसने भारत में अपने सभी ग्राहकों को नए प्रोफाइल ट्रांसफर फीचर की उपलब्धता के बारे में ईमेल भेज रहा है.
Netflix Profile Transfer feature: नेटफ्लिक्स ने हाल ही में अपने प्लेटफॉर्म पर पासवर्ड शेयर करने को रोकने के लिए 'प्रोफाइल ट्रांसफर' नामक एक नई सुविधा लॉन्च की है. लॉन्च के समय, कंपनी ने कहा कि उसने दुनिया भर में अपने यूजर्स के लिए इस सुविधा को शुरू कर दिया है. जब यह सुविधा यूजर्स के खातों में उपलब्ध हो जाएगी तो वह पर्सनली यूजर्स को इंफार्म कर देगा. अब, कुछ ही दिनों बाद, कंपनी ने घोषणा की है कि उसकी नई प्रोफाइल ट्रांसफर सुविधा (Netflix Profile Transfer) अब भारत में उपलब्ध है.
स्ट्रीमिंग कंपनी Netflix ने आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, जब यूजर्स अपनी सदस्यता शुरू करते हैं, तो ये फीचर उनको अपनी पर्सनल रेकीमेंडेशन, हिस्ट्री, माई लिस्ट और सेव किए गए गेम्स को एक नए खाते में ट्रांसफर करने की अनुमति देता है. कंपनी ने यह भी वेरिफाई किया है कि उसके पेड ग्राहकों को अपग्रेड के संबंध में ईमेल मिलने शुरू हो गए हैं.
कंपनी का कहना है कि हम आपकी पेमेंट जानकारी कभी भी ट्रांसफर नहीं करेंगे. साथ ही, बच्चों के प्रोफाइल को स्थानांतरित नहीं किया जा सकता है. यदि आप भारत में रह रहे हैं और आप अपनी नेटफ्लिक्स प्रोफ़ाइल को एक अलग खाते में ट्रांसफर करना चाहते हैं, तो आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
नेटफ्लिक्स के प्रोफाइल ट्रांसफर फीचर का इस्तेमाल कैसे करें
- एक वेब ब्राउज़र में नेटफ्लिक्स खोलें.
- उस खाते में साइन इन करें जिसमें वह प्रोफ़ाइल है जिसके साथ आप एक नया खाता शुरू करना चाहते हैं.
- अब आपके द्वारा खोले गए नेटफ्लिक्स खाते में खाता पेज पर जाएं.
- इसके बाद, नेटफ्लिक्स की आधिकारिक वेबसाइट में प्रोफाइल और पैरेंटल कंट्रोल सेक्शन पर जाएं.
- इसके बाद, उस प्रोफ़ाइल का चयन करें जिसके साथ आप एक नया खाता शुरू करना चाहते हैं.
- ट्रांसफर प्रोफाइल सेक्शन में ट्रांसफर लिंक को चुनें.
- वह ईमेल पता और पासवर्ड दर्ज करें जिसका उपयोग आप नए नेटफ्लिक्स खाते के लिए करना चाहते हैं.
- नया खाता सेट करने के लिए ऑन-स्क्रीन संकेतों को फॉलो करें.
नेटफ्लिक्स ने यह भी कहा कि यूजर्स हमेशा अपने खाते के कंट्रोल में रहेंगे और वे अपने खातों में साइन इन करके ऐप और वेब पर प्रोफ़ाइल ट्रांसफर को बंद कर सकते हैं. इसके अलावा कंपनी ने घोषणा की थी कि वह कई देशों में 3 नवंबर को 'बेसिक विद ऐड्स' स्ट्रीमिंग प्लान को रोल आउट करेगी.
यह भी पढ़ें-
होटल के कमरों में कोई छुपकर आपको देख तो नहीं रहा? Hidden Camera का ऐसे लगाएं पता