Apple ने हाल ही में iOS 18 को रिलीज कर दिया है. लेकिन इसी बीच एक ऐसी जानकारी सामने आई है, जो यूजर्स को निराश कर सकती है. दरअसल, पता चला है कि नेटफ्लिक्स अब कई आईफोन में काम करना बंद कर देगा. नेटफ्लिक्स ऐप को कुछ आईफोन मॉडल में सपोर्ट नहीं करेगा और हमेशा के लिए बंद कर देगा. 


9to5Mac ने बताया है कि नेटफ्लिक्स ने पुष्टि की है कि वह iOS 16 और iPadOS 16 को सपोर्ट करना बंद कर देगा. वहीं ऐप iOS 17 या उसके बाद के वर्जन को चलाने के लिए नेटफ्लिक्स ऐप को अपडेट करना जरूरी होगा. जिन आईफोन को iOS 17 में अपडेट नहीं किया जा सकता है, उसमें नेटफ्लिक्स ऐप नहीं चल सकेगा. इस लिस्ट में iPhone 8, iPhone 8 Plus, iPhone X, Apple के पहले जनरेशन का iPad Pro और iPad 5 टैबलेट शामिल हैं. 


बंद हो सकता है Netflix का सपोर्ट


जिन यूजर्स के पास iOS 16 पर चलने वाले एप्पल डिवाइस हैं, वे मौजूदा वर्जन पर अपना अकाउंट एक्सेस कर सकते हैं. लेकिन आने वाले समय में ये हमेशा के लिए बंद किया जा सकता है. ऐसे डिवाइसेज में आगे नेटफ्लिक्स अपडेट और बग फिक्स अपडेट नहीं मिलेगा. इसका मतलब है कि  iOS 17 या iPadOS 17 से पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले एप्पल डिवाइस में इसका सपोर्ट नहीं मिलेगा. 


WhatsApp के साथ भी यही है हाल


बता दें कि WhatsApp भी पुराने वर्जन पर ऐप का सपोर्ट बंद कर देती है. नए वर्जन के आने के बाद कंपनी पुराने एंड्रॉयड और iOS मॉडल पर अपना सपोर्ट बंद कर देती है. हालांकि इसके लिए कंपनी पहले से यूजर्स को वार्निंग भी देती है. WhatsApp ने पिछले साल भी कई डिवाइस में अपना सपोर्ट देना बंद कर दिया था, जिससे यूजर्स को काफी निराशा हुई थी.


ये भी पढ़ें-


ये हैं 30 हजार रुपये की रेंज में आने वाले बेहतरीन Curved Display वाले फोन, Motorola से लेकर Oppo तक शामिल