अब वीकेंड पर फ्री में देख सकेंगे नेटफ्लिक्स, जानें कैसे उठा पाएंगे इस ऑफर का लाभ
सर्विस की खास बात है कि इसके शुरुआत भारत से की जा रही है. अब वीकेंड पर मिलने वाली फ्री स्ट्रीमिंग सर्विस का लाभ सबसे पहले भारतीय यूजर्स को मिलेगा.
![अब वीकेंड पर फ्री में देख सकेंगे नेटफ्लिक्स, जानें कैसे उठा पाएंगे इस ऑफर का लाभ Netflix to provide free two days streaming to users on weekends know more about this offer अब वीकेंड पर फ्री में देख सकेंगे नेटफ्लिक्स, जानें कैसे उठा पाएंगे इस ऑफर का लाभ](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/07164334/Netflix-GettyImages-1188917458.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः नेटफ्लिक्स (Netflix) इसबार अपने यूजर्स के लिए एक खास तोहफा लेकर आई है. इसके तहत यूजर्स वीकेंड पर फ्री स्टीमिंग का लाभ उठा सकेंगे. इस सर्विस की खास बात है कि इसके शुरुआत भारत से की जा रही है. अब वीकेंड पर मिलने वाली फ्री स्ट्रीमिंग सर्विस का लाभ सबसे पहले भारतीय यूजर्स को मिलेगा.
नेटफ्लिक्स ने अपने प्लेटफॉर्म पर अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के लिए इस ऑफर की घोषणा की है ताकि जिनके पास वीडियो स्ट्रीमिंग का सब्सक्रिप्शन नहीं है, वे यूजर्स भी वीकेंड में दो दिनों तक फ्री में सीरीज और मूवी देख सकें. आपको बता दें कि यह सर्विस केवल वीकेंड पर ही उपलब्ध होगी. अगर किसी यूज़र को वीकेंड के अलावा वीडियो स्ट्रीमिंग का लाभ उठाना है तो उन्हें सब्सक्रिप्शन लेना होगा.
इससे पहले भी नेटफ्लिक्स ने यूजर्स को ख़ास ऑफर दिया था जिसमें 1 महीने का फ्री ट्रायल दिया जाता था. इसके लिए यूज़र्स को पेमेंट डीटेल्स भरना होता था और ट्रायल ख़त्म होने के बाद पैसे लगते थे. हालाँकि तब भी सब्क्रिप्शन कैंसिल करने का ऑप्शन दिया गया था.
नहीं देना होगा पेमेंट डिटेल्स
यह फ्री सर्विस कब शुरू होगी इस बारे में कंपनी ने अभी घोषणा नहीं की है. यूजर्स को अभी दिसंबर तक का इंतजार करना पड़ सकता है. इसके साथ ही यह भी रिपोर्ट सामने आई है कि स्ट्रीमफेस्ट के आने के बाद यूएस में नए यूजर्स को एक महीने तक मिलने वाला फ्री सब्सक्रिप्शन बंद हो जाएगा. स्ट्रीमफेस्ट प्रोमोशनल ऑफर के साथ ख़ास बात ये है कि इसके लिए आपको क्रेडिट कार्ड या दूसरा पेमेंट डिटेल्स भी नहीं देना होगा.
नेटफ्लिक्स के सीईओ ने ऑफर के बारे में दी जानकारी
उन्होंने कहा, 'हमें लगता है कि देश में हर किसी को मुफ्त में नेटफ्लिक्स के लिए एक वीकेंड के लिए फ्री सब्सक्रिप्शन देना एक शानदार तरीका हो सकता है ताकि हमारे प्लेटफॉर्म से जुड़कर नए लोगों को अद्भुत कहानियों का एक्सपोजर मिले. हम इस आइडिया को लेकर उत्साहित हैं और देखना चाहते हैं कि यह कैसे काम करता है.'
ये भी पढ़ें :-
आईफोन की टक्कर के 5 एंड्रॉयड फोन, मिलेगा 5जी नेटवर्क का सपोर्ट
अब Facebook और Instagram पर दुर्गा पूजा को बनाएं खास, यूज करें नए फीचर्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)