Netflix to Stop Service in Old Apple Tv: पॉपुलर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने अपने ग्राहकों की टेंशन बढ़ा दी है. कंपनी ने फैसला लिया है कि वह पुराने जनरेशन वाले एप्पल टीवी के लिए सपोर्ट बंद कर देगी. कंपनी ने अपने सपोर्ट पेज पर कहा है कि 31 जुलाई के बाद एप्पल टीवी के 2nd और 3rd जनरेशन पर नेटफ्लिक्स कंटेंट नहीं दिखाया जाएगा. कंपनी ने ये भी कहा है कि यूजर्स को बेस्ट एक्सपीरियंस देने के लिए ऐसा कदम उठाया गया है. नेटफ्लिक्स इस सूचना को ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए ईमेल भी भेज रहा है. साथ ही साथ उन्हें नोटिफिकेशन भी भेज रहा है.


इन टीवी पर हार्डवेयर सर्विस हो जाएगा बंद


नेटफ्लिक्स ने हाल ही में एप्पल के तीनों जनरेशन को 'Obsolete' कैटेगरी में डाला है. इसका मतलब है कि कंपनी ने इन टीवी की सेल बंद करने के सात साल बाद अब हार्डवेयर सर्विस को भी बंद कर दिया है. इसके अलावा, कंपनी ने सैमसंग और Vizio के पुराने टीवी के लिए भी सपोर्ट को बंद करने के फैसला लिया है. 



इस वजह से बंद हो रही सर्विस


साल 2010 में लॉन्च हुआ एप्पल टीवी का 2nd जनरेशन 720 पिक्सल रेजॉलूशन ऑफर करती है. वहीं, साल 2012 में लॉन्च हुए ऐप्पल टीवी 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन ऑफर करती है. ये टीवी बिना  tvOS के लॉन्च हुए थे. ये टीवी पहले से ही प्री-इंस्टॉल्ड ऐप ऑफर करती है. ऐसे में अगर आपके पास ये टीवी है तो इसे आपको अपग्रेड करना होगा. 


कैसे अपग्रेड करें एप्पल टीवी?


एप्पल टीवी को अपग्रेड करने लिए आप सेटिंग्स ऑप्शन पर जाएं और सिस्टम में दिए गए सॉफ्टवेयर को अपडेट कर लें. यहां आपको अपडेट करने वाले सॉफ्टवेयर को पहले डाउनलोड करना होगा और फिर इसे इंस्टॉल करना होगा.


ये भी पढ़ें-


Free Fire Max OB45 Update के एडवांस सर्वर को अपने फोन में इंस्टॉल कैसे करें? इस लिंक से डायरेक्ट हो जाएगा डाउनलोड