(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
नेटफिलिक्स अपने यूजर बढ़ाने के लिए और सस्ते कर सकता है अपने प्लान, ये है कंपनी की प्लानिंग
नेटफिलिक्स उन ग्राहकों से अलग से रिवेन्यू जेनरेट करने पर काम कर रही है जो अपने घर के बाहर दोस्तों और परिवार के साथ अपना अकाउंट शेयर करते हैं.
महंगाई, रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच ग्राहकों के भारी नुकसान से हिल गया, प्रमुख ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने घोषणा की है कि वह सस्ते प्लान की पेशकश कर सकता है जिसमें खोए हुए यूजर्स को वापस लाने के लिए एड का इस्तेमाल कर सकता है. यह तब आया है जब कंपनी ने अपनी पहली तिमाही में 200,000 यूजर्स को खो दिया. इसकी सर्विस के एक दशक में पहली ऐसी गिरावट है. यह बढ़ते कंपीशन के कारण भी हो सकता है. साथ ही साथ लगभग 700,000 मेंबर्स का नुकसान हुआ, जिन्हें रूस में सर्विस के निलंबन की घोषणा करते समय नुकसान उठाना पड़ा.
नेटफ्लिक्स पहली तिमाही में 2.5 मिलियन यूजर्स को जोड़ने के अपने पूर्वानुमान से काफी कम हो गया था और अप्रैल-जून की अवधि के दौरान स्ट्रेंजर थिंग्स, बेटर कॉल शाऊल और ओजार्क, और ग्रे मैन जैसे बड़े बैनर की फिल्मों के रिलीज के बावजूद 2 मिलियन ग्राहकों के और नुकसान की भविष्यवाणी की थी.
नेटफ्लिक्स के सीईओ रीड हेस्टिंग्स के मुताबिक, "जिन लोगों ने नेटफ्लिक्स को फॉलो किया है, वे जानते हैं कि मैं विज्ञापन की जटिलता और मेंबरशिप की सादगी का बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं, लेकिन, जितना मैं इसका प्रशंसक हूं, मैं कंज्यूमर चॉइस का बड़ा प्रशंसक हूं."
हेस्टिंग्स ने घोषणा की है कि नेटफ्लिक्स का टारगेट अब एक या दो साल में ज्यादा किफायती, एड सपोर्ट मेंबरशिप प्लान्स पर काम करना है. कंपनी ने यह भी घोषणा की है कि वह उन ग्राहकों से अलग से रिवेन्यू जेनरेट करने पर काम कर रही है जो अपने घर के बाहर दोस्तों और परिवार के साथ अपना अकाउंट शेयर करते हैं.
अकाउंट शेयरिंग लंबे समय से चली आ रही है, और नेटफ्लिक्स शेयर अकाउंट के माध्यम से नेटफ्लिक्स देखने वाले 100 मिलियन फैमिली से रिवेन्यू जेनरेट करने के तरीके तलाश रहा है, जिसमें अकेले अमेरिका और कनाडा में 30 मिलियन शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: एंड्रॉयड यूजर्स को जल्द मिल सकता है फाइल शेयर करने का नया फीचर
यह भी पढ़ें: अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन को ऐसे बनाएं डिजिटल फ्रेम, जानिए पूरा प्रोसेस