Netflix New Feature: नेटफिलिक्स (Netflix) ने एक नए फीचर ‘ऐड ए होम’ फीचर का ऐलान किया है. यह फीचर पासवर्ड शेयरिंग पर लगाम लगाने के लिए पेश किया गया है. नए अपडेट के बाद से यूजर्स अगर अपने घर से बाहर अकाउंट का पासवर्ड शेयर करते हैं, तो उन्हे इसके लिए अलग से चार्ज देना पड़ेगा. नेटफ्लिक्स अर्जेंटीना, डोमिनिकन रिपब्लिक, अल सल्वाडोर, ग्वाटेमाला और होंडुरास सहित कई देशों में अगले महीने से ऐड ए होम ऑप्शन की टेस्टिंग शुरू करने जा रही है. हालांकि, अभी इस बात की कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि भारत में इसके लिए कितना चार्ज देना पड़ेगा.
अकाउंट को कंट्रोल कर पाएंगे यूजर्स
नेटफ्लिक्स (Netflix) ने कहा कि बेसिक नेटफ्लिक्स प्लान पर यूजर्स एक एक्स्ट्रा होम जोड़ पाएंगे, जबकि स्टैंडर्ड और प्रीमियम यूजर्स दो और एक्स्ट्रा होम घर जोड़ पाएंगे. नेटफ्लिक्स कुछ देशों में यूजर्स को यह कंट्रोल करने की भी अनुमति देने जा रहा है कि उनके अकाउंट का उपयोग कहां किया जाए. साथ ही, नेटफ्लिक्स यूजर्स को सेटिंग पेज से होम्स को हटाने का ऑप्शन भी देगा.
Account Sharing से कम हो रहा Invest
नेटफ्लिक्स (Netflix) के प्रोडक्ट इनोवेशन के डायरेक्ट चेंगई लॉन्ग ने कहा, "हमारे मेंबर नेटफ्लिक्स फिल्मों और टीवी शो को बहुत पसंद करते हैं. ऐसे में, यूजर्स उन्हें अधिक से अधिक शेयर करना चाहते हैं, लेकिन आज के परिवारों के बीच यह अकाउंट शेयरिंग हमारी सर्विस को बेहतर बनाने की कैपेसिटी को कमजोर करता है."
Netflix ने Microsoft से की Partnership
Netflix ने Microsoft के साथ ऐडवर्टाइजिंग पार्टनरशिप (Advertising Partnership) की है. आने वाले दिनों में यूजर नेटफ्लिक्स के शो बेहद कम कीमत पर देख पाएंगे. लगातार घटते यूजर बेस और पहली तिमाही के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद नेटफ्लिक्स इस ऐड वाले सब्सक्रिप्शन के लिए मजबूर हो गया था.
Xiaomi TV ES Pro: Xiaomi ने एक साथ लॉन्च किए 3 स्मार्ट टीवी, यहां जानें फीचर्स और कीमत