दिसंबर से इन डिवाइस पर नहीं चलेगा Netflix, जानिए वजह
क्या आपको पता है इन डिवाइस पर एक दिसंबर से Netflix नहीं चलेगा.अगर नहीं जानते तो यह खबर आपके लिए है.
नई दिल्ली: दुनिया की सबसे लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा Netflix दिसंबर से कुछ उपकरणों पर उपलब्ध नहीं होगी. जिन उपकरणों में Netflix की सेवा बंद होेने वाली है उन उपकरणों पर ऐसा उनकी तकनीकी सीमाओं की वजह से होगा. कंपनी की तरफ से कहा गया है कि 2010 और 2011 के कुछ सैमसंग टीवी में पुराने सॉफ्टवेयर होने की वजह से 1 दिसंबर के बाद Netflix नहीं चला पाएंगे.
Netflix ने यह भी कहा कि पुराने रोकु प्लेयर्स पर दिसंबर से नेटफ्लिक्स नहीं चलेगा. अगर यूजर का नेटफ्लिक्स एप ऑटोप्ले नेक्स्ट नहीं कर रहा है, तो इसका मतलब है कि यूजर रोकु नेटफ्लिक्स का पुराना वर्जन इस्तेमाल कर रहा है और जल्द ही नेटफ्लिक्स का एक्सेस वह खो देगा.
इसको लेकर इन डिवाइस पर 'आगे नेटफ्लिक्स उपलब्ध नहीं होगा' की जानकारी दी जा रही है. यह शायद होना ही था, क्योंकि मीडिया प्लेयर्स बनाने वाली रोकु ने 2015 में ही चेताते हुए कहा था कि वह मई 2011 और उससे पहले के बने प्लेयर्स के लिए अपडेट करना बंद कर रही है. अब अपडेट न होने की वजह से यूजर्स Netflix नहीं इस्तेमाल कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें- NFC सपोर्ट के साथ Redmi Note 8T हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत लखनऊ में अफगानी क्रिकेट फैन के लिए लंबाई बनी मुसीबत, भीड़ से बचने के लिए बुलानी पड़ी पुलिस