गर्मियों में भूलकर भी न करें यह काम, फोन में हो सकता है ब्लास्ट, कई और भी खतरे
Smartphone को लंबे समय तक धूप में रखने से कई नुकसान हैं. इससे बैटरी में ब्लास्ट हो सकता है और दूसरे भी कई डैमेज हो सकते हैं. इसलिए फोन को कभी भी धूप में न रखें.

गर्मियां शुरू हो चुकी हैं और अब तापमान लगातार बढ़ता जाएगा. मौसम अनुमानों पर नजर डालें तो पता चलता है कि इस बार गर्मी खूब पसीने छुटाएगी. इस गर्मी में इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट और खासकर फोन आदि का ध्यान रखना बहुत जरूरी हो जाता है. गर्म तापमान में छांव में भी फोन हीट होने लगता है, ऐसे में अगर यह धूप में रह जाए तो इसमें ब्लास्ट होने समेत कई नुकसान हो सकते हैं.
धूप में फोन रखने के नुकसान
गर्मियों में भूलकर भी अपने फोन को धूप में न रखें. सीधे सूरज के संपर्क में आने से कई बड़े नुकसान हो सकते हैं. दरअसल, ज्यादा देर तक धूप में रहने से फोन की बैटरी के साथ-साथ दूसरे कंपोनेंट पर भी असर पड़ता है. धूप में रहने से फोन की बैटरी में केमिकल रिएक्शन तेजी से होने लगते हैं. इससे बैटरी की कैपेसिटी कम होती है. अगर तापमान एक सीमा से पार पहुंच जाए तो हीट के कारण बैटरी फट सकती है, जिससे फोन के टुकड़े-टुकड़े होने का डर रहता है.
और भी हैं कई नुकसान
दरअसल, फोन को हीट छोड़ने के लिए डिजाइन किया जाता है. अधिकतर फोन में ग्लास और मेटल का इस्तेमाल होता है. ये हीट को तेजी से अब्जॉर्ब करते हैं और जल्दी गर्म हो जाते हैं. तेज धूप और लगातार गर्म तापमान में रहने से फोन को और भी कई दूसरे नुकसान होते हैं. धूप में अल्ट्रा-वायलेट किरणों से फोन का कलर खराब हो सकता है. इससे फोन की रिसेल वैल्यू कम होती है. साथ ही धूप के कारण फोन में यूज किया गया एडहेसिव कमजोर होने लगता है. इससे हार्डवेयर अपनी जगह से हिल सकते हैं और फोन चलाने में दिक्कत आ सकती है. इसलिए कभी भी भूलकर भी फोन को धूप में न रखें. अगर धूप में यूज करना भी पड़े तो इसे कवर कर लें.
ये भी पढ़ें-
JioHotstar सब्सक्रिप्शन के साथ Airtel और Vi लेकर आई नए प्लान, फ्री में IPL के मैचों का आनंद
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

