ChatGPT समेत किसी भी AI चैटबॉट से शेयर न करें ये बातें, बड़े नुकसान का खतरा, उड़ सकती है जमा-पूंजी
ChatGPT समेत किसी भी चैटबॉट का यूज करते समय सावधानी बरतना बेहद जरूरी है. अगर कोई चैटबॉट को निजी और वित्तीय जानकारी बता देता है तो इसके गलत हाथों में पड़ने का खतरा रहता है.
ChatGPT जैसे AI चैटबॉट आने के बाद कई काम आसान हो गए हैं. कई लोग अब गूगल सर्च छोड़कर सीधे चैटबॉट से ही अपने सवालों के जवाब जानने लगे हैं. इसके लिए कई बार लोग कुछ संवेदनशील जानकारी भी चैटबॉट के साथ शेयर कर लेते हैं, जो खतरनाक हो सकती है. अगर ये जानकारियां गलत हाथों में पड़ जाती हैं तो इसके कई खतरे हैं. आइये आज जानते हैं कि ChatGPT या किसी भी चैटबॉट से बात करते समय किन-किन जानकारियों को शेयर नहीं करना चाहिए.
कभी न दें निजी जानकारी
चैटबॉट यूज करते समय अपनी निजी जानकारी कभी भी शेयर न करें. अगर कोई नाम, नंबर और एड्रेस जैसी निजी जानकारी शेयर करता है तो इसका इस्तेमाल एक्टिविटी को ट्रैक करने के लिए किया जा सकता है. इसी तरह पासवर्ड भी चैटबॉट के साथ शेयर न करें. ये बड़े नुकसान का कारण बन सकता है.
वित्तीय जानकारी देने से बचें
चैटबॉट पर कभी भी अपने बैंक अकाउंट नंबर और क्रेडिट कार्ड आदि की जानकारी शेयर न करें. अगर ये गलत हाथों में पड़ जाएं तो वित्तीय नुकसान होने का खतरा रहता है. आजकल साइबर क्रिमिनल अलग-अलग तरीकों से लोगों का पैसा लूटने की फिराक में रहते हैं.
मेडिकल जानकारी
कई लोग मेडिकल सलाह लेने के लिए चैटबॉट पर अपनी मेडिकल हिस्ट्री और दूसरी जानकारी शेयर कर देते हैं. ऐसा करना खतरनाक हो सकता है. इससे कंपनियां ट्रैक करना शुरू कर देती हैं और टारगेटेड एड दिखाने लगती हैं.
अश्लील कंटेट
कभी भी चैटबॉट से इंटरेक्ट करते समय अश्लील कंटेट इस्तेमाल न करें. कई चैटबॉट हिस्ट्री स्टोर करते हैं और ऐसे कंटेट का इस्तेमाल लोगों के सामने शर्मिंदगी का कारण बन सकता है. वहीं कई चैटबॉट ऐसे कंटेट वाले यूजर्स को ब्लॉक कर देते हैं, जिससे वह कभी दोबारा उस चैटबॉट का यूज नहीं कर पाएगा. इसलिए हमेशा ऐसे कंटेट शेयर करने से बचें.
ये भी पढ़ें-